scriptAlto नहीं बल्कि Maruti की ये कार है लोगों की पहली पसंद, कंपनी ने बेच दी लाखों कारें | Maruti Suzuki WagonR Beats Alto and All Becomes Best Selling in 2021 | Patrika News
कार

Alto नहीं बल्कि Maruti की ये कार है लोगों की पहली पसंद, कंपनी ने बेच दी लाखों कारें

Maruti Alto देश की सबसे सस्ती कार है, लेकिन बीते साल 2021 में WagonR देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है। कंपनी की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली WagonR ने सबको पछाड़ते हुए नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है।

Jan 10, 2022 / 12:43 pm

Ashwin Tiwary

maruti_wagonr_interior-amp.jpg

Maruti Suzuki WagonR Interior

आज से नए साल की शुरुआत हो रही है, साथ ही मारुति सुजुकी ने एक बार फिर से पैसेंजर कार सेग्मेंट में अपना परचम लहरा दिया है। बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में ज्यादातर Maruti Suzuki की गाड़ियां शामिल हैं, लेकिन कंपनी की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली WagonR ने सबको पछाड़ते हुए नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है। यहां तक कि Maruti Alto को भी इस कार को पछाड़ दिया है।


बीते साल 2021 में मारुति सुजुकी वैगनआर देश की बेस्ट सेलिंग कार है, कंपनी ने इस 5-सीटर कार के कुल 1,64,213 यूनिट्स की बिक्री की है। कम कीमत, बेहतर माइलेज और पेट्रोल के साथ ही CNG विकल्प में भी उपलब्ध इस कार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द ही बाजार में आने वाला है। कंपनी इसके इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रही है।

Maruti WagonR का मौजूदा मॉडल कंपनी के मशहूर Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ये कार दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ बाजार में आती है, इसके एक वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 81bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 1.0 लीटर का (66bhp पावर और 90Nm टॉर्क) इंजन दिया गया है। ये दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

maruti_suzuki_wagonr_front-amp.jpg


वेरिएंट के अनुसार माइलेज़:

Hindi News / Automobile / Car / Alto नहीं बल्कि Maruti की ये कार है लोगों की पहली पसंद, कंपनी ने बेच दी लाखों कारें

ट्रेंडिंग वीडियो