नई मारुति स्विफ्ट की बात करें तो कंपनी ने पिछले साल इस हैचबैक को अपडेट किया था। इस कार में कंपनी ने नया 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि पेट्रोल मोड में 88bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम होकर 76bhp तक मिलता है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि ये इसका सीएनजी वेरिएंट 30.90 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज़ देता है।
अपडेटेड मारुति स्विफ्ट में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इस कार में क्रूज़ कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इस कार में सेफ़्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (केवल एएमटी), हिल होल्ड कंट्रोल (एएमटी केवल), डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।
क्या है सब्सक्रिप्शन प्लान:
सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत ग्राहकों कार खरीदने के लिए पूरी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि वो कार को आसान मासिक किस्तों पर घर ला सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को बिना कोई डाउन पेमेंट किए वाहन का पूरा एक्सेस मिलता है। सब्सक्राइबर्स को एक मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा जिसमें वाहन का पूरा रखरखाव, बीमा और रोड साइड असिस्टेंस जैसी सुविधा भी शामिल है।
मारुति इस प्लान के अनुसार वाहन को दो नंबर प्लेट के साथ उपलब्ध कराती है। एक तो सफेद नंबर प्लेट, जिसमें कार ग्राहक के नाम पर पंजीकृत होती है और दूसरे में ब्लैक नंबर प्लेट, जिसमें कार लीजिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। सदस्यता लेने के लिए, ग्राहक को केवल मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा और कार चलाना और ईंधन का भुगतान करना होगा। रखरखाव और बीमा सहित अन्य सभी लागतें लीजिंग कंपनी और कार निर्माता द्वारा कवर की जाएंगी। सब्सक्रिप्शन अवधि पूरी होने के बाद, ग्राहक इसे और आगे बढ़ा सकता है, अपग्रेड कर सकता है या बाजार मूल्य पर कार खरीद सकता है।
नई Swift CNG के दोनों वेरिएंट्स, 24 महीने, 36 महीने और 48 महीने की अवधि के लिए और ग्राहक की पसंद के अनुसार लीज पर उपलब्ध हैं। कार को व्हाइट प्लेट सब्सक्रिप्शन या ब्लैक प्लेट सब्सक्रिप्शन के रूप में रजिस्टर किया जा सकता है। स्विफ्ट एस-सीएनजी 16,499 रुपये से शुरू होने वाली मासिक सदस्यता लागत पर उपलब्ध है। व्हाइट प्लेट सब्सक्रिप्शन बेंगलुरु, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, अहमदाबाद/गांधीनगर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई में मिलती है। वहीं ब्लैक प्लेट सब्सक्रिप्शन बेंगलुरु, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, मैंगलोर और मैसूर में उपलब्ध है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही अपने नजदीकी मारुति सुजुकुी डीलरशिप से भी संपर्क कर सकते हैं।