scriptMaruti Suzuki ने पेश की नई CNG कार, मिलेगा 32.73 का माइलेज और कीमत होगी इतनी | Maruti Suzuki S-Presso CNG launched in India at Rs. 5.90 Lakh | Patrika News
कार

Maruti Suzuki ने पेश की नई CNG कार, मिलेगा 32.73 का माइलेज और कीमत होगी इतनी

मारुति सुज़ुकी ने अपनी एस-प्रेसो (S-Presso) कार के सीएनजी अवतार को आज देश में लॉन्च कर दिया है।

Oct 14, 2022 / 04:21 pm

Tanay Mishra

maruti_suzuki_s-presso_cng.jpg

Disadvantages of CNG Car

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने आज अपनी मौजूदा हैचबैक कार एस-प्रेसो (S-Presso) के सीएनजी वैरिएंट को देश में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सीएनजी वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड के चलते यह लॉन्चिंग की है। यह कंपनी के सीएनजी लाइनअप की दसवीं कार है।


इंजन और गियरबॉक्स

मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो के सीएनजी वर्ज़न में 1.0 लीटर डुअल जेट इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को 56.69Ps पावर और 82.1Nm टॉर्क मिलता है। इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

मिलेगा शानदार माइलेज

माइलेज मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो के सीएनजी वर्ज़न में 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का शानदार माइलेज मिलेगा।

यह भी पढ़ें

BMW की यह शानदार लग्ज़री कार हुई भारत में लॉन्च, 3.3 सेकंड्स में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार और कीमत होगी इतनी



कितनी कीमत पड़ेगी चुकानी?

मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो के सीएनजी वर्ज़न के LXI वैरिएंट को खरीदने के लिए 5.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी, जो पेट्रोल वर्ज़न की कीमत से 95 हज़ार रुपये ज़्यादा है। VXI वैरिएंट को खरीदने के लिए 6.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी।

s-presso.jpg


इंटीरियर, एक्सटीरियर और फीचर्स

मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो के सीएनजी वर्ज़न के इंटीरियर और एक्सटीरियर में पेट्रोल वर्ज़न से अलग किसी भी तरह के कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। किए गए कुछ बदलावों में कार के फ्रंट में नाम के बैज के साथ सीएनजी बैज का भी इस्तेमाल किया गया है। साथ ही सीएनजी सिलिंडर होने की वजह से कार्गो स्पेस में कुछ कमी मिलती है। इस सीएनजी वर्ज़न में पेट्रोल वर्ज़न के सभी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

सीएनजी वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड बढ़ने का कारण

पेट्रोल-डीज़ल की आसमान छूती कीमतों से जहाँ इनके वाहनों के लिए लोगों का इंट्रेस्ट कम हुआ है, तो इनके विकल्पों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित भी हुआ है। पेट्रोल-डीज़ल के विकल्पों में इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ही सीएनजी (CNG) वाहन भी शामिल है। सीएनजी आसानी से फ्यूल स्टेशन पर उपलब्ध होता है और यह किफायती भी होता है। साथ ही इससे पेट्रोल-डीज़ल की झंझट से भी छुटकारा मिलता है। इसी वजह से सीएनजी वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड भी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें

Ultraviolette F77: 5 साल के इंतज़ार के बाद अगले महीने लॉन्च होगी यह दमदार “मेड इन इंडिया” इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल

Hindi News / Automobile / Car / Maruti Suzuki ने पेश की नई CNG कार, मिलेगा 32.73 का माइलेज और कीमत होगी इतनी

ट्रेंडिंग वीडियो