Maruti Suzuki Jimny की कीमतें (एक्स शो-रूम)
Jimny Zeta MT वेरिएंट की कीमत- 1,274,000 रुपये
Jimny Zeta AT वेरिएंट की कीमत- 1,394,000 रुपये
Jimny Alpha MT वेरिएंट की कीमत- 1,369,000 रुपये
Jimny Alpha AT वेरिएंट की कीमत- 1,489,000 रुपये
Jimny Alpha MT (Dual Tone)- 1,385,000 रुपये
Jimny Alpha AT (Dual Tone)- 1,505,000 रुपये
इंजन और पावर:
बात इंजन की करें तो नई Jimny में 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया है जोकि 104.8Ps की मैक्सिमम पावर और 134.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह आइडल स्टार्ट/स्टॉप बटन फीचर से लैस है। इसमें यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। एक लीटर में यह 16.94kmpl तक की माइलेज ऑफर करती है।
डायमेंशन:
जिम्नी की लंबाई 3985mm, चौड़ाई 1645mm, ऊंचाई 1720mm और व्हीलबेस 2590mm है, वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है। Thar की एक्स-शो रूम कीमत 10.54 लाख से शुरू होकर 16.57 लाख रुपये तक जाती है। अब देखना होगा भारत में नई Jimny को कितनी सफलता मिलती है।