scriptMaruti Suzuki ने किया Ignis को अपडेट, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत…. | Maruti Suzuki Ignis updated with RDE norms, price hikes by Rs. 27,000 | Patrika News
कार

Maruti Suzuki ने किया Ignis को अपडेट, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत….

Maruti Suzuki Ignis With Update: लंबे समय से मारुति सुज़ुकी के लाइनअप में शामिल हैचबैक इग्निस को नए अवतार में पेश करने के लिए कंपनी पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में इस बात की जानकारी मिली है। कंपनी ने यह भारतीय अपडेट सरकार के आदेशनुसार किया है। क्या है यह अपडेट? आइए जानते हैं।

Feb 25, 2023 / 01:42 pm

Tanay Mishra

maruti_suzuki_ignis_updated_with_rde_norms.jpg

Maruti Suzuki Ignis updated with RDE norms

मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। भारत में मारुति सुज़ुकी की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है और देश को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बनाने में मारुति सुज़ुकी का अहम योगदान है। कंपनी का देश में बड़ा लाइनअप है। इनमें मारुति सुज़ुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) भी शामिल है। कंपनी की इस हैचबैक को कुछ समय पहले डिस्कन्टिन्यू कर दिया गया था, पर कंपनी अब इसे एक अपडेट के साथ फिर से लाने की तैयारी में है।

क्या होगा मुख्य अपडेट?

भारतीय सरकार के आदेशनुसार इसी साल 1 अप्रैल से देश में रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं। इस नियम के बाद सभी कंपनियों को अपनी गाड़ियों के इंजन में तय मानकों के अनुसार चेंज करना पड़ेगा। नए मानकों के अनुसार कार के इंजन को E20 फ्यूल से कम्पैटिबल बनाया जाएगा। ऐसे में मारुति सुज़ुकी इग्निस को भी रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के आधार पर अपडेट किया जाएगा।

ignis.jpg


यह भी पढ़ें

नई और शानदार Hyundai Creta को घर लाने के लिए करना पड़ सकता है हफ्तों का इंतज़ार, जानिए कितना हुआ वेटिंग पीरियड

अपडेटेड फीचर्स भी मिलेंगे


मारुति सुज़ुकी इग्निस को रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के अनुसार तो अपडेट किया जाएगा ही, साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी मारुति सुज़ुकी इग्निस को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे नए फीचर्स के साथ मार्केट में लाने की तैयारी में है। इग्निस में पुराने मॉडल के सारे फीचर्स भी मिलेंगे।

डिज़ाइन में नहीं होगा चेंज

कंपनी मारुति सुज़ुकी इग्निस की डिज़ाइन में किसी तरह का चेंज नहीं करने वाली है। इसे इसकी सिग्नेचर डिज़ाइन के साथ ही जारी रखा जाएगा।

कीमत में होगा इजाफा

मारुति सुज़ुकी इग्निस को रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट करने और नए फीचर्स शामिल करने से इसकी कीमत में भी इजाफा होगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी मारुति सुज़ुकी इग्निस की कीमत में 27,000 रुपये का इजाफा करने वाली है।

यह भी पढ़ें

Maruti Suzuki तैयार कर रही है भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए नया रोडमैप, जानिए क्या होगा फायदा

Hindi News / Automobile / Car / Maruti Suzuki ने किया Ignis को अपडेट, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत….

ट्रेंडिंग वीडियो