आपको बता दें कि मौजूदा मॉडल 5 सीटर में भी मौजूद रहेगा और उसमें मौजूदा 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ही मिलेगा। भारत ने 7 सीटर कारों का क्रेज लगातार तेजी से बढ़ रहा है। अब ऐसे में प्रमुख कार कंपनियां इसी सेगमेंट पर फोकस करने में लगी हैं। मारुति ने जहां बेसिक 7 सीटर में अपनी जगह बनाई अब कंपनी का फोकस प्रीमियम सेगमेंट पर रहेगा।
Maruti Grand Vitara में शामिल हुआ ये यूनीक सेफ्टी फीचर:
Maruti Suzuki Grand Vitara AVAS: मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा को अब और भी ज्यादा सेफ कर दिया है। कंपनी ने ग्रैंड विटारा के फीचर्स को अपडेट करते हुए इसमें पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए नया फीचर को शामिल किया है। इस फीचर को ‘अकॉस्टिक व्हीकल अलर्टिंग सिस्टम’ (AVAS) नाम दिया गया है। ये अपडेट केवल हाइब्रिड वेरियंट्स में देखने को मिलेंगे।
मारुति सुजुकी के मुताबिक इस खास फीचर की मदद से न सिर्फ किसी पैदल यात्री की मौजूदगी का अलर्ट मिलेगा बल्कि, आस-पास किसी वाहन की मौजूदगी का अलर्ट भी मिलेगा। इस फीचर के तहत साउंड अलर्ट जेनेरेट होगा वो पैदल चलने वालों के लिए भी ऑडिबल होगा यानी गाड़ी से 5 फीट की रेंज में पैदल यात्री भी कार की मौजूदगी का अलर्ट पा सकेंगे।
कितनी है कीमत:
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में शामिल किये गये इस फीचर की मदद से अब यह 4000 रुपये तक महंगी हो गई है। यह गाड़ी Zeta Plus और Alpha Plus वेरियंट्स के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 18.49 लाख रुपये से 19.84 लाख रुपये के बीच है। ज्यादा जानकारी के लिए आप मारुति सुजुकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।