scriptMaruti Suzuki Fronx या Renault Kiger; कौनसी एसयूवी खरीदना रहेगा सही? जानिए डिटेल्स | Maruti Suzuki Fronx or Renault Kiger: which SUV to buy? | Patrika News
कार

Maruti Suzuki Fronx या Renault Kiger; कौनसी एसयूवी खरीदना रहेगा सही? जानिए डिटेल्स

नई कार खरीदने से पहले अक्सर ही लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि कौनसी कार खरीदना सही रहेगा। इसके लिए लोग अलग-अलग मॉडल्स में तुलना भी करते हैं। आइए नज़र डालते हैं मारुति सुज़ुकी की हाल ही में लॉन्च हुई एसयूवी फ्रॉन्क्स और रेनो काइगर पर और इन दोनों में से कौनसी एसयूवी खरीदना सही रहेगा।

Jan 27, 2023 / 05:35 pm

Tanay Mishra

maruti_suzuki_fronx_vs_renault_kiger.jpg

Maruti Suzuki Fronx or Renault Kiger?

नई कार लेना हर किसी का सपना होता है। पर लोग यह भी चाहते हैं कि उन्हें उनके खर्च किए पैसों में एक बेहतर डील मिले। इसलिए लोग नई कार खरीदने से पहले अलग-अलग मॉडल्स में तुलना करते हैं। आजकल एसयूवी गाड़ियाँ मार्केट में छाई हुई हैं। इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) और रेनो काइगर (Renault Kiger), दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना सही रहेगा।

Maruti Suzuki Fronx या Renault Kiger?

अवेलेबिलिटी


रेनो काइगर इस समय मार्केट में अवेलेबल है। वहीँ मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स को घर लाने के लिए कुछ महीने इंतज़ार करना पड़ सकता है क्योंकि यह अभी मार्केट में अवेलेबल नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार मार्च या अप्रैल से यह नई एसयूवी मार्केट में अवेलेबल होगी।

इंजन

रेनो काइगर में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। वहीँ मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलेगा। ऐसे में पावर और टॉर्क के मामले में फ्रॉन्क्स काइगर से आगे रहेगी।

fronx_vs_kiger.jpg


यह भी पढ़ें

खत्म हुआ इंतज़ार! Mahindra XUV400 की बुकिंग हुई शुरू, डिलीवरी के लिए करना पड़ेगा बस इतना वेट

कीमत


रेनो काइगर को 6 लाख रुपये से 10.77 लाख रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है। वहीँ मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स की कीमत की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है, पर रिपोर्ट के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ऐसे में इसे खरीदना काइगर से महंगा पड़ने वाला है।

फीचर्स

दोनों ही गाड़ियों में शानदार फीचर्स मिलेंगे। पर चूंकि काइगर 2021 में लॉन्च हो गई थी और फ्रॉन्क्स इसके दो साल बाद मार्केट में दस्तक देने वाली है, इसलिए इसमें काइगर से कुछ ज़्यादा फीचर्स मिल सकते हैं।

किस कार को खरीदना रहेगा सही?

बजट को ध्यान में रखा जाएं, तो काइगर को खरीदना फ्रॉन्क्स के मुकाबले सस्ता पड़ेगा। साथ ही अगर आप अभी कार खरीदना चाहते हैं तो काइगर को चुन सकते हैं। पर अगर आप कुछ महीने इंतज़ार कर सकते हैं और कुछ ज़्यादा फीचर्स के साथ ज़्यादा पावर वाला इंजन चाहते हैं तो फ्रॉन्क्स खरीदना सही रहेगा।

यह भी पढ़ें

Maruti Suzuki की गाड़ियों की ज़बरदस्त धूम, 4 लाख से ज़्यादा ऑर्डर हैं पेंडिंग

Hindi News / Automobile / Car / Maruti Suzuki Fronx या Renault Kiger; कौनसी एसयूवी खरीदना रहेगा सही? जानिए डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो