Maruti Suzuki Fronx या Renault Kiger?
अवेलेबिलिटी
रेनो काइगर इस समय मार्केट में अवेलेबल है। वहीँ मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स को घर लाने के लिए कुछ महीने इंतज़ार करना पड़ सकता है क्योंकि यह अभी मार्केट में अवेलेबल नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार मार्च या अप्रैल से यह नई एसयूवी मार्केट में अवेलेबल होगी।
इंजन
रेनो काइगर में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। वहीँ मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलेगा। ऐसे में पावर और टॉर्क के मामले में फ्रॉन्क्स काइगर से आगे रहेगी।
खत्म हुआ इंतज़ार! Mahindra XUV400 की बुकिंग हुई शुरू, डिलीवरी के लिए करना पड़ेगा बस इतना वेट
कीमत रेनो काइगर को 6 लाख रुपये से 10.77 लाख रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है। वहीँ मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स की कीमत की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है, पर रिपोर्ट के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ऐसे में इसे खरीदना काइगर से महंगा पड़ने वाला है।
फीचर्स
दोनों ही गाड़ियों में शानदार फीचर्स मिलेंगे। पर चूंकि काइगर 2021 में लॉन्च हो गई थी और फ्रॉन्क्स इसके दो साल बाद मार्केट में दस्तक देने वाली है, इसलिए इसमें काइगर से कुछ ज़्यादा फीचर्स मिल सकते हैं।
किस कार को खरीदना रहेगा सही?
बजट को ध्यान में रखा जाएं, तो काइगर को खरीदना फ्रॉन्क्स के मुकाबले सस्ता पड़ेगा। साथ ही अगर आप अभी कार खरीदना चाहते हैं तो काइगर को चुन सकते हैं। पर अगर आप कुछ महीने इंतज़ार कर सकते हैं और कुछ ज़्यादा फीचर्स के साथ ज़्यादा पावर वाला इंजन चाहते हैं तो फ्रॉन्क्स खरीदना सही रहेगा।