Maruti Suzuki Fronx:
ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने Fronx (क्रोसओवर) को पेश किया था और अब इसे लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी लगी है। अब तक इसे 13,000 से ज्याद बुकिंग्स मिल चुकी है। Fronx का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट साबित हो सकता है। इसके फ्रंट लुक में मेश ग्रिल देखने को मिलती है। साथ ही चंकी बम्पर, बड़े पोजीशन वाले हेडलाइट्स, क्रोम स्ट्रिप,ग्रैंड विटारा के समान फ्रंट फेसिया, नए अलॉय व्हील्स और बॉडी क्लैडिंग दिखाई देते हैं। इंजन की बात करें नई Fronx में दो इंजन का ऑप्शन मिलता है, जिसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन और दूसरा 1.2L K-Series Dual jet, Dual VVT इंजन मिलेगा। यह गाड़ी 5 स्पीड मैन्युअलऔर पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से साथ आ सकती है। नई Fronx को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 8 लाख से शुरू हो सकती है।
Maruti Suzuki Jimny:
अगले महीने ही Maruti Suzuki नई Jimny को भी बाजार में पेश कर सकती है। इस 5 डोर मॉडल में 1.5-लीटर K15B 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जोकि 103bhp की पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हैं। इतना ही नहीं इसमें Suzuki का AllGrip Pro 4×4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड रूप में मिलता है। यह SUV दो वेरिएंट ऑप्शन- जीटा और अल्फा में आएगी। इसे भी इस साल दिवाली से पहले लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 8 लाख से शुरू हो सकती है।