बिक्री में हुई बढ़ोतरी:
Maruti Suzuki ने पिछले महीने EECO की पिछले महीने (March 2023) 11,995 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल कंपनी ने 9,221 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं FY 2022-23 (अप्रैल-फ़रवरी)में कंपनी ने 131,191 यूनिट्स की बिक्री कर ली है। जबकि FY 2021-22 (अप्रैल-फ़रवरी)में कंपनी 108,345 यूनिट्स की बिक्री। यानी इस सस्ती 7 सीटर को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बरकरार है।
इंजन और पावर:
Maruti Eeco में अब नया 1.2L एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है। जोकि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक नई Eeco पेट्रोल वर्जन पर 25% ज्याद माइलेज देगी जबकि वहीं Eeco S-CNG पर 29% अधिक माइलेज मिलेगी। Eeco Petrol आपको 20.20 km/l की माइलेज देगी जबकि Eeco CNG आपको 27.05 km/kg की माइलेज देगी।
सेफ्टी फीचर्स:
सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्लाइडिंग डोर्स, इम्मोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी में आपको स्पेस काफी अच्छा मिल जायेगा, काफी लम्बे समय से यह भारत में पसंद की जा रही है और अभी तक इस कार से कोई खास शिकायत देखने को नहीं मिली है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।
महज 999 रुपये में बुक करें देश की पहली 7 इंच के एंड्राइड डिस्प्ले वाली इलेक्ट्रिक बाइक