scriptAuto Expo 2018: मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट के 3rd जेनरेशन मॉडल को किया लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपए | Maruti Suzuki 3rd Gen All New Swift Launched in india at RS 4-99 lakh | Patrika News
कार

Auto Expo 2018: मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट के 3rd जेनरेशन मॉडल को किया लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपए

मारुति सुजुकी ने सबसे पॉपुलर हैचबैक कार स्विफ्ट के 3rd जेनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। स्विफ्ट में पहली बार ऑटोमैटिक गियर की सविधा भी दी है।

Feb 11, 2018 / 11:59 am

कमल राजपूत

Maruti Suzuki Swift
ऑटोमोबाइल जगत के सबसे बड़े महाकुंभ यानि आॅटो एक्सपो 2018 में देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सबसे पॉपुलर हैचबैक कार स्विफ्ट के 3rd जेनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उतारा है। इसके पेट्रोल वर्जन की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरु होकर 6.96 लाख रुपए तक जाती है जबकि इसके डीजल संस्करण की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.96 लाख रुपए से शुरू है। मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट में पहली बार ऑटोमैटिक गियर की सविधा भी दी है।
कार के लॉन्चिग के मौके पर मारुति सुजुकी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर केनिचि आयुकावा ने कहा कि स्विफ्ट ब्रांड को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। कंपनी ने साल 2005 में पहली बार स्विफ्ट ब्रांड को लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक भारत में इसकी 18 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की जा चुकी है। आयुकावा ने कहा कि पिछले 10 साल से स्विफ्ट ब्रांड भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 ब्रांड्स में शामिल रहा है और हमें उम्मीद है कि नई स्विफ्ट भी मार्केट में अपनी पहचान बनाने में सफल होगी।
इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई स्विफ्ट के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन लगाया गया है जो कि 83PS की पावर और 113NM का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल और AMT की भी सुविधा होगी। वही इसके डीजल मॉडल में 1.3 लीटर का इंजन लगा है जो 75PS की पावर के साथ 190NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। डीजल मॉडल में भी 5 स्पीड मैन्युअल और AMT की भी सुविधा दी गई है।
कार को तैयार करते वक्त फीचर्स का खास ख्याल रखा गया है। नई स्विफ्ट में फीचर्स के तौर पर ऑटोमेटिक एलईडी हैड लैंप्स, हैलोजन फॉग लैंप, फ्लोटिंग रूफ, डायमंड कट अलॉय, रियर वाइपर एंड वॉशर, न्यू स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टच स्क्रीन स्मार्ट प्ले सिस्टम, नेविगेशन सिस्टम आदि दिए गए है। इसके अलावा म्यूजिक लवर्स के लिए कार में 6 स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट Z Plus में एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। स्विफ्ट का नया अवतार युवाओं की उम्मीद और बदलते कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करेगा।

Hindi News / Automobile / Car / Auto Expo 2018: मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट के 3rd जेनरेशन मॉडल को किया लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो