इंजन में कौन है दमदार
Maruti Jimny में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 102bhp की पावर और 134.2Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। वहीं Mahindra Thar में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इनमें से एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 117 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 150 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क देता है। जबकि तीसरा ऑप्शन 2.2 लीटर डीजल इंजन का है, जो 130bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ काम करते हैं। इंजन के मामले में यहां पर Mahindra Thar ज्यादा दमदार और बेहतर जान पड़ती है।
ऑफ-रोडिंग में कौन है बेहतर
Jimny और Thar को ऑफ-रोडिंग के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है। इन दोनों में ही फोर व्हील ड्राइव (4X4) का ऑप्शन मिलता है। इन दोनों ही SUV में बढ़िया ग्राउंड-क्लीयरेंस दिया गया है। Maruti Jimny का ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है। जबकि Thar का ग्राउंड क्लियरेंस 226mm है। ऐसे में थार यहां बाज़ी मार लेती है। Jimny में 36 डिग्री डिपार्चर एंगल और 24 डिग्री का ब्रेक-ओवर एंगल है। जबकि Thar में अप्रोच एंगल 42 डिग्री और ब्रेक-ओवर एंगल 27 डिग्री है। ऐसे में Jimny की तुलना में Thar मजबूत ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी के साथ आती है।
डायमेंशन में कौन आगे
Maruti Jimny की लंबाई 3985mm, चौड़ाई 1645mm, ऊंचाई 1720mm और व्हीलबेस 2590mm है। जबकि Mahindra Thar की लम्बाई 3985mm, चौड़ाई 1820mm, ऊंचाई 1844mm और व्हीलबेस 2450mm है। Jimny साइज़ के मामले में Thar से थोड़ी छोटी है। दोनों ही गाड़ियां ठीक हैं लेकिन आंकड़ों के मुताबिक यहां पर Thar एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है, लेकिन ध्यान रहे अभी Maruti Jimny की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है।