New Maruti Brezza
हमारी सूची की पहली कार नई मारुति ब्रेजा है, मारुति सुजुकी नई ब्रेजा सब-4 मीटर एसयूवी को 2022 के मध्य में लॉन्च करेगी। यह नया मॉडल मौजूदा ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। 2022 मारुति ब्रेजा नए डिज़ाइन और इंटीरियर के साथ आएगी। जिसमें कई खास फीचर्स जैसे फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ, कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिम-बेस्ड कनेक्टिविटी सूट, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स शामिल होगा। बतौर इंजन ब्रेजा में स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। नई ब्रेजा को 2022 के मिड में लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत 8 से 12 लाख रुपये के बीच तय की जाएगी।
Maruti Jimny
इस सूची की दूसरी एसयूवी भी मारुति के गैराज से हो सकती है, मारुति सुजुकी वर्तमान में जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी का लॉन्ग-व्हीलबेस व्हीलबेस वर्जन तैयार कर रही है, जिसे भारत में 2022 के मिड या 2023 में लॉन्च किया जाएगा। यह नया मॉडल भारतीय बाजार में महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा को टक्कर देगा। बतौर इंजन 5-डोर जिम्नी में 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 103bhp की पावर और 138Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा वाहन को एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिल सकता है, जिससे इसकी ईंधन दक्षता में सुधार होगा। कीमत की बात करें तो Maruti Jimny 10 से 15 लाख के बीच के प्राइस टैग पर लॉन्च की जा सकती है।
New Tata Nexon
इस सूची की तीसरी कार टाटा मोटर्स की नेक्स्ट जेनरेशन नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी है, रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने नेक्सॉन के नए अवतार पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसे 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। नई नेक्सॉन ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। बता दें, यह प्लेटफॉर्म अल्ट्रोज़ को भी रेखांकित करता है। नेक्स्ट-जेनरेशन Nexon में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। जिसकी कीमत 7.5 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच तय की जा सकती है।
Skoda Compact SUV
जर्मन समूह फॉक्सवैगन भी सब -4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने का लक्ष्य बना रही है। जिसे प्रोजेक्ट 2.5 कहा जा रहा है, फिलहाल इस कार के नाम को लेकर अभी संशय बना हुआ है। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है, कि नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी अपनी श्रेणी में हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सन आदि को टक्कर देगी। नया मॉडल MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा जो Kushaq और VW Taigun को भी रेखांकित करता है। बतौर इंजन इस कार में 113bhp की पॉवर के साथ 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जिसकी कीमत 8 लाख से 12 लाख के बीच तय की जाएगी।