Kia Carens
Kia Carens को इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था, और यह एक वैल्यू-फॉर-मनी कार है। इस कार में 1.5L पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस MT वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड लगभग ग्यारह महीने बताया जा रहा है। हालांकि कुछ चुनिंदा वैरिएंट के लिए आपको सिर्फ पांच महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। किआ कैरेंस 16 से 21 kmpl तक माइलजे देने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें : बिना हेलमेट के स्टार्ट भी नहीं होगा यह स्कूटर, कार जैसे फीचर्स के साथ इतनी है कीमत
Maruti Ertiga
मारुति की 7 सीटर कार Ertiga सेगमेंट में बेहद लोकप्रिय है, इस कार की वैरिएंट के आधार पर प्रतीक्षा अवधि चार महीने तक बताई जा रही है। बता दें, मारुति ने हाल ही में अपनी इस एमपीवी को अपडेट किया है, जिसकी कीमत 8.35 लाख रुपये तय की गई है। डीलर सूत्रो की मानें तो फिलहाल मैनुअल वेरिएंट की प्रतीक्षा बहुत कम है, यानी कुछ वैरिएंट के लिए आपको सिर्फ एक से दो महीने इंतजार करना होगा। मारुति की यह कार पेट्रोल के साथ सीएनजी विकल्प में भी उपलब्ध है, जिसका माइलेज 18 से 26 kmpl तक आंका गया है।
Toyota Innova Crysta
अगर आप टोयोटा की इस 7-सीटर कार को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दो महीने तक इंतजार करना होगा। इस कार की डिमांड लांचिंग के समय से ही बनी हुई है, यानी लंबे समय से मार्केट में मौजूूद होने के बावजूद इसका वेटिंग पीरियड अधिक है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि टोयोटा पहले से ही अगली पीढ़ी की इनोवा पर काम कर रही है, जिसके इस साल के अंत में या अगले साल के शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। माइलेज की बात करें तो इनोवा क्रिस्टा 11 से 16 kmpl तक माइलजे देने में सक्षम है।
नोट : अगर आप इन तीनों में से कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो वेटिंग पीरियड जगह और शहर के हिसाब से अलग हो सकता है।