scriptCheapest 7-Seater Cars: पूरी फैमिली हो जाएगी एकसाथ इन कारों में फिट, 26km के माइलेज के साथ शुरुआती कीमत मह ज 6 लाख | Maruti Ertiga Renault Triber Eco Cheapest 7seater cars 26km Mileage | Patrika News
कार

Cheapest 7-Seater Cars: पूरी फैमिली हो जाएगी एकसाथ इन कारों में फिट, 26km के माइलेज के साथ शुरुआती कीमत मह ज 6 लाख

माइलेज की बात करें तो पेट्रोल पर Maruti की इस कार का माइलेज 20.51kmpl तक आंका गया है, वहीं यह CNG पर 26.11km/kg तक माइलेज देने में सक्षम है।

May 07, 2022 / 11:26 pm

Bhavana Chaudhary

renault_triber_interior-amp_1.jpg

Cheapest Family Car

Cheapest 7-Seater Family Cars: भारतीय कार बाजार का 7-सीटर सेगमेंट तेजी से आगे से बढ़ रहा है, बड़े परिवार के लिए लोग 3-पंक्ति वाली बड़ी एसयूवी या एमपीवी खरीदने में विश्वास रख रहे हैं। लेकिन 7 सीटर एसयूवी को एक बजट एसयूवी का नाम नहीं दिया जा सकता। लेकिन मार्केट में कुछ विकल्प जरूर मौजूद हैं, जो आपको जरूरत को भी पूरा करते हैं, और बजट में भी फिट बैठते हैं। आइए एक नजर डालते हैं, कुछ सस्ती 7 सीटर कारों पर। ध्यान दें, कि नीचे दी गई गाड़ियां ना सिर्फ सस्ती हैं, बल्कि माइलेज में भी अव्वल हैं।

 

 

Renault Triber


रेनॉल्ट ट्राइबर इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है, ट्राइबर की कीमत 5.76 लाख रुपये से 8.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है। रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी चार ट्रिम्स आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी, और आरएक्सजेड में सेल की जाती है। इस कार को 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72PS की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है, इस इंजन के साथ स्टैंडर्ड रूप से एक 5-स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स भी दिया गया है। ट्राइबर पर 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, जो संभवतः 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक के साथ आएगा। ट्राइबर 19 से 20kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।



मारुति ने ईको की कीमतों में हाल ही में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इस कार की कीमत अब 4.63 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है। मारुति ईको 7-सीटर स्टैंडर्ड (ओ) वैरिएंट में ब्रिकी पर है। ध्यान दें, कि ईको 5 और 7 सीटर सेगमेंट दोनों के साथ बेची जाती है। मारुति ने इस एमपीवी को 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस किया है, जो 73PS की पावर और 98Nm टॉर्क जेनरेट करता है, इस इंजन को 5-स्पीड एमटी के साथ जोड़ा गया है। वहीं सीएनजी किट के साथ समान इंजन 63PS की पावर 85Nm टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल पर 16.11kmpl है, जबकि CNG पर 20.88km/kg तक माइलेज देने में सक्षम है।

 

ये भी पढ़ें : Maruti की अपकमिंग SUV ने लॉन्च से पहले मचाई कार बाजार में खलबली

 

 

 

Maruti Ertiga

 

मारुति ने हाल ही में फेसलिफ़्टेड अर्टिगा को लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल की कीमत 8.35 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। मारुति अर्टिगा को चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi+। CNG किट VXi और ZXi में पेश किया जाता है। अर्टिगा को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ अपडेटेड 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS की पावर और 137Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्टैंडर्ड रूप में 5-स्पीड मैनुअल है, और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर शामिल है। यह MPV CNG किट के साथ भी उपलब्ध है, जो 88PS की पावर और 121.5Nm टॉर्क देती है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल पर इस कार का माइलेज 20.51km/l तक आंका गया है, वहीं यह CNG पर 26.11km/kg तक माइलेज देने में सक्षम है।

Hindi News / Automobile / Car / Cheapest 7-Seater Cars: पूरी फैमिली हो जाएगी एकसाथ इन कारों में फिट, 26km के माइलेज के साथ शुरुआती कीमत मह ज 6 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो