Baleno की माइलेज और फीचर्स
मारुति सुजुकी बलेनो पेट्रोल और CNG ऑप्शन में अब उपलब्ध है। इसका पेट्रोल मॉडल 22.94 kmpl की माइलेज देता है जबकि CNG में नई बलेनो 30.61 km/kg की माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+ EBD समेत कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं। कार में हेड-अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा और एक नया 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिया गया।
यह भी पढ़ें: हाईवे पर अक्सर इन गलतियों की वजह से फटते हैं टायर्स! बचने के ये हैं उपाय
स्पेस के मामले में नई बलेनो निराश नहीं करती और अब इसमें छोटे-मोटे कई स्टोरेज स्पेस केबिन में मिल जाते हैं। कार की सीटों की कुशनिंग सॉफ्ट है और ये काफी सपोर्टिव हैं और पिछली सीटों को भी आरामदायक कहा जा सकता है। लम्बे सफ़र के दौरान आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। मारुति सुजुकी ने बलेनो की कीमत 6.49 से 9.71 लाख रुपये तक जाती है।