script35km का माइलेज देने वाली Maruti CNG कारों की बाजार में धूम, महीनों पहुंचा वेटिंग पीरियड, शुरुआती कीमत 5 लाख से भी कम | Maruti Alto to WagonR CNG Car with 35km Mil;eage Price starts 4.89lakh | Patrika News
कार

35km का माइलेज देने वाली Maruti CNG कारों की बाजार में धूम, महीनों पहुंचा वेटिंग पीरियड, शुरुआती कीमत 5 लाख से भी कम

फिलहाल अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं, भारत की सबसे किफायती मारुति की सीएनजी कारों की सूची।

Mar 25, 2022 / 08:04 pm

Bhavana Chaudhary

maruti_wagonr_interioe-amp2.jpg

Maruti WagonR

Maruti CNG Cars : पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग सीएनजी कारों को जमकर खरीद रहे हैं, और वर्तमान में देश में कुल 12 फैक्ट्री फिटेड CNG कारें बिकती हैं, जिनमें से सभी 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की रेंज के भीतर आती हैं। इनमें सबसे सस्ती सीएनजी कार मारुति सुजुकी Alto 800 की कीमत 4.95 लाख रुपये और MPV Ertiga की कीमत 9.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की गई है। फिलहाल अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं, भारत की सबसे किफायती मारुति की सीएनजी कारों की सूची:

 


Maruti Suzuki Celerio


मारुति सेलेरियो सीएनजी को हाल ही में लॉन्च किया गया है, यह कार 35.6km/kg के माइलेज के साथ देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार है। कहा जाता है कि मारुति सुजुकी ने अपनी S-CNG कारों में सुधार किया है, Celerio CNG 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर युक्त K-Series इंजन से लैस है, जो 59PS की पीक पावर देता है, और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस कार की कीमत 6.58 लाख रुपये तय की गई है।

 

 

Maruti Suzuki WagonR

 

 

वैगनआर वर्तमान में 34.05 किमी/किलोग्राम के साथ दूसरे स्थान पर बेस्ट माइलेज सीएनजी कार है, इस कार में भी सेलेरियो के समान 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर युक्त K-Series इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 59PS की पीक पावर का उत्पादन करता है, और पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस कार की कीमत 6.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

ये भी पढ़ें : Tata Nexon और Maruti Brezza के सेगमेंट में तहलका मचाने आ रही है Mahindra Xuv300, नए डिजाइन के साथ मिलेगा पॉवरफुल इंजन

 

Maruti Alto 800

कंपनी की मिनी हैचबैक ऑल्टो 800 32.99 किमी प्रति किलोग्राम तक माइलेज देने में सक्षम है। मारुति सुजुकी ऑल्टो एलएक्सआई वैरिएंट के साथ सीएनजी में उपलब्ध है, और इसकी कीमत 4.89 लाख रुपये तय की गई है। ऑल्टो 800 में 796cc का इंजन मिलता है, जो 40 बीएचपी की पॉवर और 60 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

Hindi News / Automobile / Car / 35km का माइलेज देने वाली Maruti CNG कारों की बाजार में धूम, महीनों पहुंचा वेटिंग पीरियड, शुरुआती कीमत 5 लाख से भी कम

ट्रेंडिंग वीडियो