scriptMaruti Alto K10 CNG वेरिएंट के लॉन्च को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! कम कीमत में देगी शानदार माइलेज़ | Maruti Alto K10 CNG Variant Launch Soon Mileage Price and features detail | Patrika News
कार

Maruti Alto K10 CNG वेरिएंट के लॉन्च को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! कम कीमत में देगी शानदार माइलेज़

Maruti Alto K10 मौजूदा ऑल्टो 800 के मुकाबले साइज में काफी बड़ी है, जिससे कार के भीतर आपको बेहतर स्पेस मिलता है। अब इसके सीएनजी वेरिएंट को जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा।

Aug 28, 2022 / 02:00 pm

Ashwin Tiwary

maruti_alto_k10_cng-amp.jpg

Maruti Alto K10 CNG Variant Launch Soon

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी किफायती कार Maruti Alto K10 को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। फिलहाल इस कार को केवल पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ ही पेश किया गया था, अब ख़बर आ रही है कि कंपनी इसके CNG वेरिएंट को भी बहुत जल्द ही बाजार में उतारने जा रही है। मारुति सुजुकी के अत्याधुनिक हरटेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार ये कार मौजूदा मारुति 800 के साथ ही बेची जाएगी। कंपनी ने नई ऑल्टो के10 में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे 800 से बिल्कुल अलग बनाते हैं। हालांकि इसके सीएनजी वर्जन में लुक और डिज़ाइन में कोई अंतर नहीं किया जाएगा, इसमें केवल कंपनी फिटेड सीएनजी किट को इस्तेमाल किया जाएगा।


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 CNG में वही 1.0-L K10C इंजन होगा जो सेलेरियो के साथ भी पेश किया जाता है। यह इंजन सीएनजी मोड में 56 पीएस और 82 एनएम अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल मोड पर यह इंजन 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि ये इंजन 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज़ देता है। इसलिए ऑल्टो के10 से भी इसी माइलेज फिगर की उम्मीद की जा रही है। ऑल्टो के10 का पेट्रोल वेरिएंट 24.90 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है।

maruti_alto_k10_front-amp.jpg


कंपनी का दावा है कि इस कार के सीटिंग पोजिशन को और भी उपर उठाया गया है, जिससे ये ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों को बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है। केबिन के भीतर स्टोरेज स्पेस का भी पूरा ख्याल रखा गया है। नई मारुति ऑल्टो के10 में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, इसमें ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

maruti_alto_k10_rear-amp.jpg


क्या होगी कीमत:

हालांकि लॉन्च से पूर्व नई मारुति ऑल्टो सीएनजी की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत मौजूदा पेट्रोल मॉडल के मुकाबले तकरीबन 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। बता दें कि, मौजूदा मारुति 800 के सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.03 लाख रुपये है और ये केवल एक ही वेरिएंट में आती है। कंपनी तेजी से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है, हाल ही में कंपनी ने स्विफ्ट सीएनजी को लॉन्च किया था।

Hindi News / Automobile / Car / Maruti Alto K10 CNG वेरिएंट के लॉन्च को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! कम कीमत में देगी शानदार माइलेज़

ट्रेंडिंग वीडियो