scriptCheapest Small Family Cars : छोटे परिवार के लिए बेस्ट हैं ये गाड़ियां, कीमत 5 लाख से भी कम | Maruti Alto 800 S-Presso to Kwid top 3 Cheapest Small Family car 5lakh | Patrika News
कार

Cheapest Small Family Cars : छोटे परिवार के लिए बेस्ट हैं ये गाड़ियां, कीमत 5 लाख से भी कम

आप परिचित हैं, कि भारत में कारों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन कुछ कारें 5 लाख रुपये के बजट में आती हैं, और माइलेज में भी अव्वल हैं।

May 05, 2022 / 06:42 pm

Bhavana Chaudhary

maruti_alto_interior-amp.jpg

Maruti Alto

Cheapest Small Family Cars : भारत में हर मध्यम वर्ग के व्यक्ति के लिए कार खरीदना एक सपना होता है, एक व्यक्ति की पहली कार कई मायनों में उसके लिए काफी यादगार होती है। यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो एक मध्यम वर्गीय भूमि से ताल्लुक रखते हैं और एक कार के मालिक हैं, तो आप शायद इसका महत्व समझ सकते हैं। ऐसे लोग जब कार खरीदने जाते हैं, तो इनके पास हमेशा बजट की कमी होती है। ऐसे ही कुछ लोगों के लिए हम लेकर आएं हैं, 5 लाख की कीमत में उपलब्ध कुछ कारें की सूची। जिनमें से आप अपनी पहली कार चुन सकते हैं। आप परिचित हैं, कि भारत में कारों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन कुछ कारें 5 लाख रुपये के बजट में आती हैं, और माइलेज में भी अव्वल हैं।


 

 

Maruti ALto 800


मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 को एक प्रसिद्ध हैचबैक माना जा सकता है, जिस पर लाखों भारतीयों का गर्व है। यह एंट्री-लेवल हैचबैक अच्छा माइलेज और आरामदायक सवारी प्रदान करती है, और बजट में भी फिट हो जाती है। ऑल्टो 800 पेट्रोल और सीएनजी इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इस कार की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होकर 5.03 लाख रुपये तक जाती है। इसके सीएनजी और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में 796cc का इंजन मिलता है। जिसमें पेट्रोल वर्जन 22.05kmpl और CNG वर्जन 31.59 किमी/किलोग्राम माइलेज प्रदान करता है। ऑल्टो 800 पेट्रोल इंजन 47.33 bhp की अधिकतम पावर और 69Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। वहीं, सीएनजी इंजन 40.36 बीएचपी की अधिकतम पावर और 60 एनएम की अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।


Maruti S-Presso


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो भी उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जिनका बजट 5 लाख रुपये से कम है। कार की कीमत 4.00 लाख रुपये से शुरू होकर 5.64 लाख रुपये तक जाती है। इसके सीएनजी और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में 998cc का इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन वेरिएंट मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है। माइलेज की बरात करें तो पेट्रोल मॉडल 21.4kmpl माइलेज देता है, वहीं CNG मॉडल 31.2 किमी/किलोग्राम माइलेज देने में सक्षम है। एस-प्रेसो पेट्रोल इंजन पर 67.05bhp की अधिकतम पावर और 90Nm अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। वहीं, CNG इंजन 58.33bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।






ये भी पढ़ें : Honda City Hybrid ज्यादा माइलेज के साथ बेहतर सुरक्षा, लेकिन पेट्रोल मॉडल के मुकाबले 4.4 लाख रुपये महंगी






 


Renault Kwid

 

रेनो की इस हैचबैक की कीमत 4.50 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये के बीच तय की गई है। Kwid में दो पेट्रोल इंजन 799cc और 999cc मिलते हैं। यह कार खरीदारों को मैन्युअल और एएमटी दोनों इंजन में उपलब्ध है। इसका 799cc का इंजन 53.26bhp की अधिकतम शक्ति प्रदान करता है जबकि पीक टॉर्क 72Nm है। इस इंजन पर माइलेज 22.25 किमी/लीटर है। दूसरी ओर, 999cc का इंजन 67.06bhp की अधिकतम शक्ति प्रदान करता है जबकि इसका पीक टॉर्क 91Nm आंका गया है।

Hindi News / Automobile / Car / Cheapest Small Family Cars : छोटे परिवार के लिए बेस्ट हैं ये गाड़ियां, कीमत 5 लाख से भी कम

ट्रेंडिंग वीडियो