scriptमहिंद्रा की इस एसयूवी का नहीं थम रहा जादू, 84 हजार लोग कर रहे डिलीवरी का इंतजार | Mahindra XUV700 waiting Period goes upto 2 years 84k customers waiting | Patrika News
कार

महिंद्रा की इस एसयूवी का नहीं थम रहा जादू, 84 हजार लोग कर रहे डिलीवरी का इंतजार

सामनें आई जानकारी के मुताबिक इस कार का MX वर्जन 7 महीने के वेटिंग पीरियड पर है, और AX7L के लिए लगभग 2 साल तक की प्रतिक्षा अवधि बताई जा रही है।

Feb 04, 2022 / 01:57 pm

Bhavana Chaudhary

mahindra_xuv700_interior-amp.jpg

Mahindra’s Most Selling Car

देश में इन दिनों महिंद्रा और टाटा का बोलबाला है, जहां एक तरफ टाटा की नेक्सॉन लोगों को भा रही है, वहीं XUV700 को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस कार (XUV700) को अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था, और बुकिंग 7 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई। खास बात यह रही कि बुकिंग खुलने के दो घंटे में भीतर XUV700 को 25,000 ग्राहक मिले। वहीं दो दिनों में बुकिंग का आंकड़ा 50,000 पार कर गया। अब बुकिंग तो हो गई लेकिन महिंद्रा को मांग और आपूर्ति के मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है।

 


2 साल तक पहुंचा Waiting Period

हालांकि, इन बाधाओं के बावजूद, कंपनी अब तक XUV700 की 16,000 से अधिक यूनिट की डिलीवरी करने में सफल रही है। फिलहाल सामनें आई जानकारी के मुताबिक इस कार का MX वर्जन 7 महीने के वेटिंग पीरियड पर है, और AX7L के लिए लगभग 2 साल तक की प्रतिक्षा अवधि बताई जा रही है। बताते चलें, कि XUV700 का डिलीवरी शेड्यूल शहर और डीलर स्तर पर बुकिंग की मात्रा और डीलरशिप के माध्यम से ऑनलाइन और सीधी बुकिंग के आधार पर निर्भर करती है।


Mahindra XUV700 को 5 और 7 सीटर के साथ MX और AX (AdrenoX) दो ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिसमें बाद वाले (AX) को AX3, AX5 और AX7 तीन वैरिएंट मिलते हैं। कीमत की बात करें तो बीते साल लॉन्च के समय XUV700 की कीमत 11.99 लाख रुपये (पेट्रोल) और 12.49 लाख रुपये (डीजल) थी लेकिन 19 जनवरी 2022 से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में वृद्धि के बाद XUV700 पेट्रोल रेंज 12.95 लाख रुपये से शुरू होती है। AX3 ऑटोमैटिक 5-सीटर ऑटोमैटिक रेंज 16.57 लाख रुपये से शुरू होती है।


ये भी पढ़ें : तहलका मचाने आ रही हैं, Bajaj और Triumph की नई मोटरसाइकिल, पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी तस्वीर


नोट: रशलेन की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 84 हजार ग्राहक इस कार को बुक कर डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं।

Hindi News/ Automobile / Car / महिंद्रा की इस एसयूवी का नहीं थम रहा जादू, 84 हजार लोग कर रहे डिलीवरी का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो