कीमत में हुई बढ़ोत्तरी
महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पावरफुल स्कॉर्पिओ क्लासिक की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इसकी कीमत 85 हज़ार रुपये तक बढ़ा दी है। ऐसे में इसके सभी (2) वैरिएंट्स की कीमत अब बढ़ गई है पर सभी में हुई बढ़ोत्तरी अलग-अलग है। ऐसे में अब इस शानदार एसयूवी को खरीदना आपके लिए पहले से ज़्यादा महंगा होने वाला है।
व्हीकल चलाते समय नहीं कटेगा चालान, सिर्फ करें इन आसान टिप्स को फॉलो
अपडेटेड कीमत महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक को दो वैरिएंट्स Mahindra Scorpio और Classic S Mahindra Scorpio Classic S 11 में ऑफर किया जाता है। कंपनी ने इन दोनों ही वैरिएंट्स की कीमत बढ़ा दी है और अब ये दोनों वैरिएंट्स अपडेटेड कीमतों के साथ मार्केट में अवेलेबल हैं। आइए नज़र डालते हैं इन दोनों वैरिएंट्स की अपडेटेड कीमतों पर।
Mahindra Scorpio Classic S
महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक के बेस वैरिएंट का नाम स्कॉर्पिओ क्लासिक एस है। कंपनी ने इस वैरिएंट की कीमत को हाल ही में बढ़ा दिया है। कीमत बढ़ाने के बाद अब महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक के इस बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत बढ़कर 12.64 लाख रुपये हो गई है।
Mahindra Scorpio Classic S 11
महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक के टॉप स्पेक वैरिएंट का नाम स्कॉर्पिओ क्लासिक एस 11 है। कंपनी ने इस वैरिएंट की कीमत को भी हाल ही में बढ़ा दिया है। कीमत बढ़ाने के बाद अब महिंद्रा स्कॉर्पिओ क्लासिक के इस टॉप स्पेक वैरिएंट की शुरुआती कीमत बढ़कर 16.14 लाख रुपये हो गई है।