महिन्द्रा ने ये गाड़ी उन लोगों के लिए बनाई है जो कम कीमत में बैठने के लिए ज्यादा स्पेस चाहते थे। स्पेसीफिकेशन की बात करें
•Jun 21, 2018 / 11:14 am•
Pragati Bajpai
नई दिल्ली : यूटीलिटी सेगमेंट में महिन्द्रा ने अपनी पकड़ को मजबूत रखते हुए TUV300 PLUS लांच की है। इस गाड़ी में महिन्द्रा ने सबकुछ पहले से ज्यादा दिया है। महिन्द्रा की इस गाड़ी में 9 लोगों के बैठने का अरेंजमेंट किया है। महिन्द्रा की ये गाड़ी TUV300 पर बेस्ड है लेकिन इस फोर व्हील्र का साइज TUV300 से 40.5 सेंटीमीटर लम्बी है।
महिन्द्रा ने ये गाड़ी उन लोगों के लिए बनाई है जो कम कीमत में बैठने के लिए ज्यादा स्पेस चाहते थे।स्पेसीफिकेशन की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 120 बीएचपी
Hindi News / Automobile / Car / महिन्द्रा ने लॉंच की 9 सीटर TUV300 PLUS, सबकुछ है पहले से ज्यादा लेकिन कीमत….