कंपनी ने बढ़ाई कीमत, ग्राहकों को झटका
हाल ही में महिंद्रा ने बोलेरो की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। कीमत बढ़ाने का यह फैसला बोलेरो नियो पर भी लागू होगा। कंपनी के इस फैसले से कई ग्राहकों को झटका लगा है।
कितनी बढ़ी कीमत?
रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा बोलेरो के B4 वैरिएंट की कीमत में 25,000 रुपये का इजाफा हुआ है। पहले इसकी शुरुआती कीमत 9.53 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 9.78 लाख रुपये हो गई है। इसके टॉप स्पेक वैरिएंट B6 (O) की कीमत में 31,000 रुपये का इजाफा हुआ है। पहले इसकी शुरुआती कीमत 10.48 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 10.79 लाख रुपये हो गई है।
वहीं बोलेरो नियो के N4, N8 और N10 वैरिएंट्स की कीमतों में 15,000 रुपये का इजाफा हुआ है। पहले N4 वैरिएंट की शुरुआती कीमत 9.48 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 9.63 लाख रुपये हो गई है। वहीं पहले N8 वैरिएंट की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 10.15 लाख रुपये हो गई है। N10 वैरिएंट की शुरुआती कीमत पहले 11.21 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 11.36 लाख रुपये हो गई है।
बोलेरो के B6 वैरिएंट और बोलेरो नियो के N10 LE वैरिएंट्स की कीमत में इजाफा नहीं किया गया है।
गर्मियों में कार के AC का ज़्यादा इस्तेमाल हो सकता है नुकसानदायक, जानिए कैसे
कीमत बढ़ाने की क्या है वजह? सरकार के आदेश के अनुसार 1 अप्रैल, 2023 से देश में नए RDE (रियल ड्राइविंग एमिशन) नॉर्म्स लागू किए जाएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने बोलेरो और बोलेरो नियो के ऊपर दिए हुए वैरिएंट्स के इंजन में RDE नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया है। इसी वजह से कंपनी ने कीमतों में इजाफा किया है।