scriptMahindra Bolero से लेकर Scorpio और Thar तक महंगी हो गईं ये गाड़ियां, जानें नई कीमत | Mahindra Bolero, Scorpio, Thar to Xuv700 receives Price hike fromtoday | Patrika News
कार

Mahindra Bolero से लेकर Scorpio और Thar तक महंगी हो गईं ये गाड़ियां, जानें नई कीमत

हालांकि एक ग्राहक के दृष्टिकोण से देखें तो कीमतों में बढ़ोतरी अब कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि इस साल के शुरुआत से ही लगातार वाहन कंपनियों का यह सिलसिला जारी है। ना सिर्फ कार की कीमत बल्कि देश में आज पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के प्राइस भी आसमान छू रहे हैं।

Apr 14, 2022 / 09:02 pm

Bhavana Chaudhary

mahindra_thar_new-amp.jpg

Mahindra Thar

Mahindra Price Hike : देश में वाहनों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की चर्चा इन दिनों कार बाजार का हॉट टॉपिक है, लगभग प्रत्येक कार कंपनी अपने लाइनअप की कीमतें बढ़ा रही है। इसी बीच महिंद्रा भी इस सूची में शामिल हो गई है। महिंद्रा की बढ़ी हुई कीमतें अप्रैल 2022 से प्रभावी होंगी। बता दें, कंपनी ने फिलहाल अपनी पैसेंजर व्हीकल रेंज में 2.5 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। जो मॉडल और वैरिएंट के आधार 63,000 रुपये तक होगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि महिंद्रा की थार और एक्सयूवी700 जैसे मॉडल्स के साथ बोलेरो, स्कॉर्पियो, XUV300 भी आज से महंगी हो गई हैं।

 

 

 

 

सभी मॉडल्स की बढ़ी कीमत



इस बात से आप परिचित हैं, कि कंपनियों पर पड़ रहे वित्तीय बोझ को कम करने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। वर्तमान में स्टील, एल्युमीनियम, पैलेडियम आदि सहित प्रमुख वस्तुओं की बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए कार की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। हालांकि एक ग्राहक के दृष्टिकोण से देखें तो कीमतों में बढ़ोतरी अब कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि इस साल के शुरुआत से ही लगातार वाहन कंपनियों का यह सिलसिला जारी है। ना सिर्फ कार की कीमत बल्कि देश में आज पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के प्राइस भी आसमान छू रहे हैं।



महिंद्रा थार अभी भी 11 महीने तक की वेटिंग पीरियड पर है। यानी अगर आप इस कार को आज बुक करते हैं, तो आपको 2023 के मध्य तक डिलीवरी मिलेगी। थार की प्रतीक्षा अवधि 11 महीने तक बताई जाती है। वहीं कंपनी की सबसे सुरक्षित एसयूवी XUV700 की प्रतिक्षा अवधि करीब 4 महीने तक की है। बताते चलें, कि XUV700 कार बाजार में सफारी को टक्कर देती है, चूंकि इस कार में कई खास फीचर्स शामिल है, तो सफारी सिर्फ एक आईकॉनिक कार बनकर रह गई है, जिसे चुनिंदा ग्राहक ही खरीदते हैं।


Hindi News / Automobile / Car / Mahindra Bolero से लेकर Scorpio और Thar तक महंगी हो गईं ये गाड़ियां, जानें नई कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो