scriptMahindra Thar के लिए दीवाने हुए ग्राहक! एक लाख के पार हुआ प्रोडक्शन | Mahindra All-New Thar marks the production milestone of 100000 units | Patrika News
कार

Mahindra Thar के लिए दीवाने हुए ग्राहक! एक लाख के पार हुआ प्रोडक्शन

All-New Thar: 2.5 साल पहले थार को भारत में नए अवतार में लॉन्च किया गया था और देखते ही देखते इस गाड़ी ने ग्राहकों के दिलों पर कुछ ऐसा जादू किया कि आज थार ने एक लाख यूनिट्स के प्रोडक्ट्स का माइलस्टोन प्राप्त कर लिया है।

Mar 29, 2023 / 03:44 pm

Bani Kalra

thar.jpg

All-New Thar


Mahindra Thar:
भारत SUV गाड़ियों के प्रति दीवानगी इस कदर बढ़ रही है कि अब ज्यादातर लोग सिर्फ SUV सेगमेंट में ही दिलचस्पी दिखा रहे हैं। महिंद्रा थार के साथ ही कुछ ऐसा ही हो रहा है। 2.5 साल पहले थार को भारत में नए अवतार में लॉन्च किया गया था और देखते ही देखते इस गाड़ी ने ग्राहकों के दिलों पर कुछ ऐसा जादू किया कि आज थार ने एक लाख यूनिट्स के प्रोडक्ट्स का माइलस्टोन प्राप्त कर लिया है। लगातार इस गाड़ी की डिमांड बढ़ रही है। पहले इसे 4X4 और बाद में ग्राहकों की मांग पर 4X2 ऑप्शन में इसे लॉन्च किया गया और उसे भी लोगों ने हाथों हाथ ख़रीदा। ऑफ और ऑन रोड पर थार अपना जलवा दिखा रही है। महिंद्रा थार की एक्स-शो रूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है।



इंजन और पावर:

नई महिंद्रा थार की बात करें तो कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है, जो कि 150PS की पावर और 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन 130PS की पावर जेनरेट करता है। थार में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है, लेकिन अभी यह 2 डोर में उपलब्ध है जिसकी वजह से रियर सीट्स तक जाने में थोड़ी दिक्कत जरूर होती है। जल्दी ही इसका 4 डोर मॉडल लॉन्च किया जा सकता है।



4 स्टार सेफ्टी रेटिंग

ये एसयूवी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान 4 स्टार स्कोर करने में सफल रही है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से भी ये काफी बेहतर है। महिंद्रा थार में 219mm से लेकर 226mm तक का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, और इसकी वाटर वेडिंग कैपिसिटी 625mm तक है। यानी कि इसे खराब, गढ्ढे या पानी से भरे रास्तों पर भी आसानी से ड्राइव किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

27 अप्रैल को लॉन्च होगी Citroen की नई 7 सीटर SUV

Hindi News / Automobile / Car / Mahindra Thar के लिए दीवाने हुए ग्राहक! एक लाख के पार हुआ प्रोडक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो