scriptकिसी भी नॉर्मल कार को लग्जरी कार बना देते हैं ये 5 एक्सेसरीज, कीमत महज 300 रुपये | lesser known but very useful luxurious car accessories | Patrika News
कार

किसी भी नॉर्मल कार को लग्जरी कार बना देते हैं ये 5 एक्सेसरीज, कीमत महज 300 रुपये

कार एक्सेसरीज का एक बड़ा मार्केट है । मार्केट में मिलने वाली इनमें कई कार एक्सेसरीज तो ऐसी हैं जो किसी भी रेग्युलर कार को लग्जरकी कार बना दें।

Jun 19, 2018 / 01:01 pm

Pragati Bajpai

led wheel caps

किसी भी नॉर्मल कार को लग्जरी कार बना देते हैं ये 5 एक्सेसरीज, कीमत महज 300 रुपये

नई दिल्ली: कार खरीदने वाला हर इंसान चाहता है कि उसकी कार सबसे कूल और कम्फर्टेबल हो। इसके लिए कंपनियां अलग से कार एक्सेसरीज भी निकालती है।जिन्हें कार में अपनी जरूरत के हिसाब से लगा सकते हैं। कुछ एक्सेसरीज तो लगभग हर कार में होती हैं लेकिन कुछ ऐसी भी होती है जिनके बारे में कम लोगों को पता होता है लेकिन इनको लगाने से न सिर्फ आपकी कार को लुक बदल जाता है बल्कि वो आपको ऐसी फैसेलिटी देती है कि आपकी कार किसी भी लग्जरी कार जैसा अहसास देती है।
LED Wheel Caps

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है LED wheel caps का, इन्हें लगाने से न सिर्फ आपकी कार बेहद अट्रैक्टिव नजर आती है बल्कि टायर का प्रेशर भी चेक करते हैं। जब कार चलती है तो इन कैप्स की लाइट जलती है। जिसकी वजह से चलती हुई गाड़ी के रिम्स बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। इस कार एक्सेसरी की कीमत 699 से स्टार्ट होती है।
solar fan
सोलर फैन

हमारे देश में गर्मी कितनी पड़ती है ये किसी से छिपा नहीं है। कई हिस्सों में तो इतनी गर्मी पड़ती है कि कार का एसी कार के केबिन को ठंडा करने में फेल हो जाता है। ऐसी जगहों लिए सोलर फैन एक बेहतरीन ऑप्शन है।322 रू की कीमत का एक सोलर फैन अपनी कार के विंडो पर लगाने से आप गर्मी से निजात पा सकते हैं।इसके अलावा ये आपके कार में ईंधन की खपत को कम कर देता है। एसी कम चलाने से ईंधन की बचत होती है न।
solar sun shade

सोलर सन शेड

ये काफी इंटरेस्टिंग एक्सेसरी है और कार को ठंडा करने के काम आती है। इसके साथ बस एक ही इश्यू है कि ये अभी तक इंडियन वेबसाइट्स पर नहीं मिलती औपको इंसनेशनल वेबसाइट से इसे ऑर्डर करना पड़ेगा।

एयर ऑयनाइजर

बाहर की प्रदूषित हवा से बचने के लिए गाड़ी में एयर आयनाइजर लगाने से आप अपनी हेल्थ को सिक्योर कर सकते हैं।

alt text

एंटी ग्लेयर शेड

भारत में ड्राइवर्स हाई बीम लाइट यूज करते हैं। ये सामने से आने वाली गाड़ी के ड्राइवर के लिए बेहद दुखदायी होती है। इसलिए हर ड्राइवर को अपनी गाड़ी में एंटी ग्लेयर शेड इंस्टाल करना चाहिए । इससे आपको लाइट से दिक्कत नहीं होगी।

hud
Head Up Display

इसे लगाने के बाद आपको बार बार सिर झुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, गाड़ी की स्पीड, दूरी सबकुछ आपको विंड स्क्रीन पर नजर आता है। सोच के ही किसी साइंस फिक्शन मूवी जैसी फीलिंग आती है न ।

Hindi News / Automobile / Car / किसी भी नॉर्मल कार को लग्जरी कार बना देते हैं ये 5 एक्सेसरीज, कीमत महज 300 रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो