scriptखुद अपनी कंपनी की कार नहीं चलाते हैं रतन टाटा, जानिए दूसरी कार कंपनियों के मालिकों की पसंदीदा कार | know the favourite car of ratan tata and anand mahindra | Patrika News
कार

खुद अपनी कंपनी की कार नहीं चलाते हैं रतन टाटा, जानिए दूसरी कार कंपनियों के मालिकों की पसंदीदा कार

क्या आपको पता है कि पूरी दुनिया को गाड़ी की सैर कराने वाले खुद किस गाड़ी की सवारी करते हैं ।हम बात कर रहे हैं.

Jun 23, 2018 / 02:56 pm

Pragati Bajpai

honda civic

नई दिल्ली: पूरी दुनिया इनकी बनाई हुई गाड़ियों में चलती हैं। आम आदमी हो या सेलीब्रिटी हर आदमी कभी न कभी इनकी कंपनियों का ग्राहक बन चुका है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये लोग खुद कौन सी गाड़ियां चलाते हैं। तो चलिए आज बताते हैं कि पूरी दुनिया को गाड़ी की सैर कराने वाले खुद किस गाड़ी की सवारी करते हैं ।हम बात कर रहे हैं टाटा कंपनी के मालिक रतन टाटा और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के सर्वेसर्वा आनंद महिन्द्रा की। आज हम आपको इन दो दिग्गजों की कारों के बारे में बताएंगे।

Hindi News / Automobile / Car / खुद अपनी कंपनी की कार नहीं चलाते हैं रतन टाटा, जानिए दूसरी कार कंपनियों के मालिकों की पसंदीदा कार

ट्रेंडिंग वीडियो