इस साल होगी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 2023 लॉन्च
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 2023 (Kia Seltos Facelift 2023) को इसी साल लॉन्च किया जाएगा। किआ इंडिया अपनी इस नई एसयूवी पर काम शुरू कर चुकी है और इसे इस साल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी तक किसी तरह को कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लॉन्च होने के बाद किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 2023 भारतीय मार्केट में मौजूद मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाईराइडरर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) जैसी शानदार गाड़ियों को टक्कर देगी।
Hyundai India का कमाल, फरवरी में बेची इतने हज़ार गाड़ियाँ….
मिलेंगे शानदार फीचर्स
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 2023 शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री लेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस एसयूवी में अपडेटेड 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, पैनोरैमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, ADAS, 360 डिग्री कैमरा, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिशन-अवॉइडेंस असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन-अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, रियर व्यू मॉनिटर और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
इंजन
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 2023 कितने इंजन ऑप्शंस के साथ अवेलेबल होगी, इस बारे में भी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार यह नई एसयूवी तीन इंजन ऑप्शंस के साथ अवेलेबल होगी। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 2023 को 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन, 1.5 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है।
मौजूदा सेल्टोस में टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में 1.4 लीटर यूनिट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे नई सेल्टोस में 1.5 लीटर यूनिट से रिप्लेस किया जाएगा।
साथ ही नई सेल्टोस मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश की जा सकती है।
कितनी हो सकती है कीमत?
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 2023 की कीमत के बारे में अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता। मौजूदा सेल्टोस की शुरुआती कीमत 10.69 लाख रुपये है। ऐसे में इसके फेसलिफ्ट एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल से 1-2 लाख रुपये तक ज़्यादा हो सकती है।