scriptKia Seltos Diesel IMT मॉडल की लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, बड़े बदलाव के साथ कंपनी कई खास फीचर्स को करेगी शामिल | Kia Seltos Deisel IMT Variant Leaked Price at 13.99 lakh checkdetails | Patrika News
कार

Kia Seltos Diesel IMT मॉडल की लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, बड़े बदलाव के साथ कंपनी कई खास फीचर्स को करेगी शामिल

Kia Seltos को 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक इस एसयूवी की सेल लगातार बढ़ी है। सेल्टोस अपने बोल्ड लुक्स और फीचर लोडेड केबिन के लिए खरीदारों के बीच लोकप्रिय है।

Apr 05, 2022 / 03:17 pm

Bhavana Chaudhary

kia_new_variant-amp.jpg

Kia Seltos

Kia Seltos Update : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग कार सेल्टोस को अपडेट देने की योजना बना रही है, हालांकि लॉन्च से पहले ही कार की डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। 2022 किआ सेल्टोस एसयूवी के लाइन-अप में कंपनी दो नए वेरिएंट भी पेश करेगी। जिनकी कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होगी। वहीं सेल्टॉस पर जहां iMT ट्रांसमिशन केवल पेट्रोल मॉडल तक सीमित था, इसे नए मॉडल के डीजल वर्जन के साथ भी पेश किया जाएगा।




बता दें, सेल्टॉस इस सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है। इसका मुकाबला Hyundai Creta, MG Hector जैसी कारों से होता है, और अब इसे आमतौर पर हमारी सड़कों पर देखा जाता है। खैर, नए मॉडल के साथ सेल्टॉस की सेल बढ़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक Kia सेल्टॉस पर 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी पेश करेगी। जिसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।।


कीमत की बात करें तो किआ सेल्टोस HTK+ (1.5 डीजल) आईएमटी वर्जन की कीमत 13.99 लाख रुपये और किआ सेल्टोस HTX (1.5 Diesel AT) वैरिएंट की कीमत 16.29 लाख रुपये तय की गई है। लीक दस्तावेज़ के अनुसार, किआ सेल्टोस का 2022 मॉडल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर Disc Brake , साइड एयरबैग, ईएससी, वाहन स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) और ब्रेक असिस्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स से लैस होगा।

 





ये भी पढ़ें : लोग जमकर खरीद रहे ये तीन कार, 34km माइलेज के साथ शुरुआती कीमत महज 5.39 लाख

 

 

वहीं नए वैरिएंट एचटीएक्स+ से कर्टेन एयरबैग्स के साथ किआ कनेक्टेड कार फीचर के लिए नया लोगो शामिल है। इसके अलावा किआ सेल्टोस को दो नए रंगों का भी विकल्प मिलेगा। जिसमें स्पार्कलिंग सिल्वर और इंपीरियल ब्लू शामिल हैं। किआ सेल्टोस को 2019 में में भारत में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक इस एसयूवी की सेल लगातार बढ़ी है। सेल्टोस अपने बोल्ड लुक्स और फीचर लोडेड केबिन के लिए खरीदारों के बीच लोकप्रिय है।

Hindi News / Automobile / Car / Kia Seltos Diesel IMT मॉडल की लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, बड़े बदलाव के साथ कंपनी कई खास फीचर्स को करेगी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो