11 लोगों के बैठने की जगह
डिजाइन की बात करें तो इस मॉडल में कुछ नए अपडेट देखने को मिलते हैं। इसमें नई लाइट और बंपर के अलावा साइज में भी थोड़ा इजाफा किया गया है। स्पेस काफी ज्यादा बढ़ाया गया है जिसके बाद उसमें 11 सीट्स को फिट किया गया है। याने आप आराम से इसमें बैठ सकते हैं।किआ ने एमपीवी को एसयूवी स्टाइल के साथ डिजाइन करने की कोशिश की है।
इसकी लंबाई 5,156mm है, जो इसे बाजार में किसी भी अन्य एमपीवी (तीसरी पीढ़ी की कार्निवल)के मुकाबले काफी लंबा बनाता है। फीचर्स की बात करने तो इसमें मल्टीब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है साथ ही यह डुअल सनरूफ के साथ भी आती है।
Kia EV9 से भी उठाया है पर्दा
ऑटो एक्सपो में Kia ने EV9 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV को भी पेश किया है। इसका डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है। साइज़ की बात करें तो नई EV9 की लंबाई 4930mm की है। वहीं, चौड़ाई 2055mm, ऊंचाई 1790mm की है।
इसका व्हीलबेस 3100mm का है। इसे फुल इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म है। कंपनी इसे इसी साल मार्च के बाद ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह इंडियन मार्केट में कब लॉन्च होगी, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।