डायमेंशन को लेकर क्या है रिपोर्ट
फिलहाल किआ ने आधिकारिक तौर पर कैरेंस के आयामों का खुलासा नहीं किया,लेकिन कुछ वेबसाइट के अनुसार यह कार लंबाई में 4,540 मिमी, चौड़ाई में 1,800 मिमी, ऊंचाई में 1,700 मिमी की होगी। वहीं इसका व्हीलबेस 2,780 मिमी का होगा। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात है, कि किआ के आयाम अभी तक एआरएआई प्रमाणित नहीं हैं। यानी इनमें बदलाव संभव है। हालांकि कैरेंस अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में व्हीलबेस के मामले में लंबी है। बताते चलें, कि इनोवा क्रिस्टा सेगमेंट में सबसे लंबी और सबसे ऊंची है।
ये भी पढ़ें : इस स्टार्टअप कंपनी ने बनाई भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक , सिंगल चार्ज में देगी 350km तक की रेंज
इंजन विकल्प और कीमत
किआ कैरेंस 3 पेट्रोल विकल्पों के साथ आती है, जिसमें पहला 5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, दूसरा 1.4-लीटर टीजीडीआई स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल यूनिट शामिल है। बता दें, किआ एमपीवी के लिए ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, सात-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और छह-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट भी शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : महज 25,000 रुपये में बुक करें किआ की अपकमिंग Connected MPV, अगले महीने लॉन्च होकर देगी Innova Crysta को कड़ी टक्कर
कीमत की बात करें तो किआ कैरेंस की कीमत 14.50 लाख से शुरू हो सकती है, वहीं इनोवा क्रिस्टा मार्केट में 17.30 लाख की कीमत पर सेल की जाती है।