scriptKia Carens vs Toyota Innova Crysta जानें कौन-सी 7-सीटर कार आपकी फैमली के लिए होगी बेस्ट | Kia Carens vs Toyota Innova Crysta Know which MPV is best to buy | Patrika News
कार

Kia Carens vs Toyota Innova Crysta जानें कौन-सी 7-सीटर कार आपकी फैमली के लिए होगी बेस्ट

किआ कैरेंस दो पेट्रोल विकल्पों के साथ आती है, वहीं यह अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में व्हीलबेस के मामले में लंबी है।

Jan 14, 2022 / 01:41 pm

Bhavana Chaudhary

kia_carens_vs_innova-amp.jpg

Kia Carens Vs Innova Crysta

भारतीय कार बाजार में एमपीवी सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए किआ मोटर्स अगले महीने कैरेंस को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी कंपनी ने आज से बुकिंग भी शुरू कर दी हैं। इस कार को मुकाबला भारत की प्रसिद्व एमपीवी इनोवा क्रिस्टा से होगा। अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं, किआ कैरेंस और क्रिस्टा की कीमत और इंजन की जानकारी। जिससे आप दोनों एमपीवी में से अपने लिए बेहतर विकल्प को आसानी से चुन सकें।

 


डायमेंशन को लेकर क्या है रिपोर्ट

फिलहाल किआ ने आधिकारिक तौर पर कैरेंस के आयामों का खुलासा नहीं किया,लेकिन कुछ वेबसाइट के अनुसार यह कार लंबाई में 4,540 मिमी, चौड़ाई में 1,800 मिमी, ऊंचाई में 1,700 मिमी की होगी। वहीं इसका व्हीलबेस 2,780 मिमी का होगा। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात है, कि किआ के आयाम अभी तक एआरएआई प्रमाणित नहीं हैं। यानी इनमें बदलाव संभव है। हालांकि कैरेंस अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में व्हीलबेस के मामले में लंबी है। बताते चलें, कि इनोवा क्रिस्टा सेगमेंट में सबसे लंबी और सबसे ऊंची है।

किआ कैरेंस 3 पेट्रोल विकल्पों के साथ आती है, जिसमें पहला 5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, दूसरा 1.4-लीटर टीजीडीआई स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल यूनिट शामिल है। बता दें, किआ एमपीवी के लिए ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, सात-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और छह-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट भी शामिल होने की संभावना है।

 

 

ये भी पढ़ें : महज 25,000 रुपये में बुक करें किआ की अपकमिंग Connected MPV, अगले महीने लॉन्च होकर देगी Innova Crysta को कड़ी टक्कर

 

कीमत की बात करें तो किआ कैरेंस की कीमत 14.50 लाख से शुरू हो सकती है, वहीं इनोवा क्रिस्टा मार्केट में 17.30 लाख की कीमत पर सेल की जाती है।

 

Hindi News / Automobile / Car / Kia Carens vs Toyota Innova Crysta जानें कौन-सी 7-सीटर कार आपकी फैमली के लिए होगी बेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो