scriptKia Carens की सेल्स में जबरदस्त 1274% इजाफा, पिछले महीने बेच डाली इतनी गाड़ियाँ…. | Kia Carens registers 1274% growth in sales in India in January 2023 | Patrika News
कार

Kia Carens की सेल्स में जबरदस्त 1274% इजाफा, पिछले महीने बेच डाली इतनी गाड़ियाँ….

Kia Carens Sales In January 2023: किआ ने पिछले साल ही देश में अपनी नई और शानदार कार कैरेंस लॉन्च की। सबसे पहले इसे भारत में लॉन्च किया गया और इसके बाद दूसरे देशों में यहीं से इसे एक्सपोर्ट किया गया। लॉन्च होने के कुछ समय में ही यह कार देश में काफी पॉपुलर हो गई। पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट पर गौर किया जाएं, तो किआ कैरेंस की देश में शानदार सेल्स हुई है।

Feb 27, 2023 / 12:34 pm

Tanay Mishra

kia_carens_.jpg

Kia Carens

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। असीम संभावनाओं के चलते देश की ही नहीं, विदेशों की ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भी भारत को बड़ा और फायदे का मार्केट मानती हैं। इन्हीं कंपनियों में साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) भी शामिल है। किआ समय के साथ देश में अपने लाइनअप को बढ़ा रही है। पिछले साल ही कंपनी ने देश में अपनी शानदार कार किआ कैरेंस (Kia Carens) को लॉन्च किया था। सबसे पहले इस कार को भारत में पेश किया गया था और इसके बाद भारत से ही दूसरे देशों में इस कार को एक्सपोर्ट किया गया था। कुछ समय में ही यह कार देश में काफी पॉपुलर हो गई। जनवरी में कंपनी ने किआ कैरेंस की शानदार सेल्स दर्ज की है।

सेल्स में हुआ 1274% का ज़बरदस्त इजाफा

भारत में जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट पर गौर किया जाएं, तो किआ कैरेंस की सेल्स में ज़बरदस्त इजाफा हुआ है। कंपनी ने पिछले महीने इस कार की 7,900 यूनिट्स की सेल्स की। बात अगर जनवरी 2022 की सेल्स की करें, तो इस महीने में कंपनी ने किआ कैरेंस की सिर्फ 575 यूनिट्स ही बेची। ऐसे में जनवरी 2022 के मुकाबले जनवरी 2023 में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने किआ कैरेंस की 7,325 यूनिट्स ज़ीज़दा बेची। इससे ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी को किआ कैरेंस की सेल्स में 1274% का ज़बरदस्त इजाफा देखने को मिला।

kia_carens.jpg


यह भी पढ़ें

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के भविष्य के लिए Ola का बड़ा प्लान

तेज़ी से बढ़ी डिमांड


पिछले महीने किआ कैरेंस की डिमांड भी तेज़ी से बढ़ी है। लोगों ने इस कार को जमकर खरीदा, जिससे इस कार का वेटिंग पीरियड भी बढ़कर करीब 3 महीने तक का हो गया।

मिलते हैं शानदार फीचर्स

किआ कैरेंस में शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वन टच फोल्डिंग सेकंड रो सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, सीट लंबर सपोर्ट, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, वॉइस कंट्रोल, 3 ड्राइव मोड्स, 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रैश सेंसर, EBD, हिल असिस्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

kia_carens_1.jpg


यह भी पढ़ें

Maruti Suzuki ने किया Ignis को अपडेट, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत….

इंजन और गियरबॉक्स

किआ कैरेंस में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के तीन ऑप्शंस मिलते हैं। 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से कार को 138 bhp पावर और 242 Nm टॉर्क मिलता है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से कार को 113 bhp पावर और 144 Nm टॉर्क मिलता है। 1.5 लीटर डीज़ल इंजन से कार को 113 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क मिलता है।

1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मॉडल्स के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड गियरबॉक्स के दो ऑप्शंस मिलते हैं। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल्स के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वहीं 1.5 लीटर डीज़ल इंजन मॉडल्स के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के दो ऑप्शंस मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 10.20 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें

दलते मौसम में कहीं न बिगड़ जाए कार, इन आसान बातों का रखें ध्यान

Hindi News / Automobile / Car / Kia Carens की सेल्स में जबरदस्त 1274% इजाफा, पिछले महीने बेच डाली इतनी गाड़ियाँ….

ट्रेंडिंग वीडियो