‘Made in India’ Car
Kia Carens MPV भारत में फरवरी में लॉन्च की जा सकती है, और इसे कंपनी कुल आठ कलर ऑप्शन- इम्पीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और क्लियर व्हाइट में ब्रिकी के लिए उपलब्ध आएगी। बताते चलें, कि सॉनेट और सेल्टोस के समान, कैरेंस भी, एक ‘मेड-इन-इंडिया-फॉर-द-वर्ल्ड’ कार है, क्योंकि भारतीय बाजार के अलावा, Kia Carens को 90 देशों में निर्यात किया जाएगा, जिसमें राइट और लेफ्ट-हैंड ड्राइव मार्केट दोनों शामिल हैं।
सुरक्षा के लिहाज से होगी बेस्ट
किआ कैरेंस को 16 दिसंबर, 2021 को विश्व स्तर पर पेश किया गया था। बतौर फीचर्स इस कार में 10 हाई-सिक्योर सेफ्टी पैकेज के साथ 6 एयरबैग शामिल हैं, जो सभी पांच ट्रिम्स – प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस में स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे। कैरेंस को किआ कनेक्ट के माध्यम से 66 कनेक्टेड कार फीचर्स के विकल्प के साथ अपने सेगमेंट का सबसे लंबे व्हीलबेस दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : इस स्टार्टअप कंपनी ने बनाई भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक , सिंगल चार्ज में देगी 350km तक की रेंज
Kia Carens इंजन विकल्प
Kia Carens MPV तीन अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध होगी। जिसमें एक 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर टीजीडीआई स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल और 1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल यूनिट शामिल है। इस किआ एमपीवी के लिए ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, सात-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और छह-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट भी शामिल होंगी।