scriptJEEP की ये शानदार SUV क्रैश टेस्ट में हुई फेल, जानें कितने स्टार मिले… | Jeep Wrangler suv failed in NCAP crash test | Patrika News
कार

JEEP की ये शानदार SUV क्रैश टेस्ट में हुई फेल, जानें कितने स्टार मिले…

जीप रैंग्लर ( Jeep Wrangler ) न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम सेफ्टी क्रैश टेस्ट ( NCAP ) में बुरी तरह फेल हो गई है।

Dec 07, 2018 / 03:11 pm

Sajan Chauhan

Jeep Wrangler

JEEP की ये शानदार SUV क्रैश टेस्ट में हुई फेल, जानें कितने स्टार मिले…

अमेरिका की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी जीप की नई बेहतरीन एसयूवी जीप रैंग्लर ( Jeep Wrangler )दुनिया में काफी ज्यादा पसंद की जाती है, लेकिन अब ये एसयूवी एक सेफ्टी टेस्ट में बुरी तरह फेल हो गई है। यूरोपियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ( Ncap ) ने नई रैंग्लर पर क्रैश टेस्ट किया, जिसके रिजल्ट बहुत ही ज्यादा चौंकाने वाले थे। जीप रैंग्लर का 4th जनरेशन वेरिएंट हाल ही में बाजार में उतारा गया था।

जीप की एसयूवी अपने दमदार डिजाइन और ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी के लिए दुनिया में जानी जाती हैं। NCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में नई रैंग्लर को 5 में से सिर्फ 1 ही स्टार मिला। क्रैश टेस्ट में पता चला कि इस एसयूवी में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटिरिंग सिस्ट और लेन किपिंग असिस्ट जैसे सेफ्टी के जरूरी फीचर्स नहीं है। वहीं 2019 में लॉन्च होने वाली जीप रैंग्लर में एडवांस्ड ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा जो कि कैमरा और रडार टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

NCAP द्वारा टेस्ट में नई जनरेशन रैंग्लर को अडल्ट सेफ्टी के लिए सिर्फ 50 प्रतिशत, रोड यूजर सेफ्टी प्रोटेक्शन में 49 प्रतिशत ही अंक दिए गए। इसी के साथ एईबी और कर्टन एयरबैग्स नहीं दिए जाने की वजह से 32 प्रतिशत असिस्ट सिस्टम स्कोर ही दिया गया।

नई जीप रैंग्लर में 75 एडवांस्ड स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। इस एसयूवी में 4 एयरबैग्स दिए गए हैं। वहीं 2019 में लॉन्च होने वाली रैंग्लर में कैमरा और रडार टेक्नोलॉजी से लैस एडवांस्ड ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- उस दौर में भी महंगी कारों का शौक रखती थीं इंदिरा गांधी, कार कलेक्शन ऐसा जो आज के PM के पास भी नहीं…

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2768 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 197 बीएचपी की पावर और 460 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 12.1 किमी का माइलेज दे सकती है।

Hindi News / Automobile / Car / JEEP की ये शानदार SUV क्रैश टेस्ट में हुई फेल, जानें कितने स्टार मिले…

ट्रेंडिंग वीडियो