सबसे ज्यादा सुरक्षित है जीप की ये सस्ती कार, ड्राइवर से लेकर पैसेंजर तक सब रहेंगे सेफ
नई दिल्ली: हर साल ग्लोबल एजेंसी NCAP यानि न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम कारों का सिक्योरिटी टेस्ट कराती है । ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम किया गया जिसमें कई made in india कारों को शामिल किया गया।
पुरानी कार बेचते समय लोग करते हैं ये धांधली, ऐसे करें चेक कभी नहीं होगा धोखा आपको मालूम हो कि इस टेस्ट में कई कारों ने हिस्सा लिया लेकिन जिस कार को सबसे स्ट्रांग पाया गया वो Jeep Compass है। जीप कंपास जीप की सबसे सस्ती कार है। इस कार को ncap ने अपने टेस्ट में 5 स्टार्स दिये हैं।जीप इस कार का राइट हैंड ड्राइव भारत में बनाकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बेचने के लिए भेजती है। इस टेस्ट में जीप कम्पस को ड्राइवर और पेसेंजर के साथ पिछली सीट पर बैठे यात्रियों के लिए भी अच्छी सुरक्षा रेटिंग दी गई है।
सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं ये 5‘Made in India’ कारें, ड्राइवर को नहीं आएगी खरोंच सुरक्षा के लिहाज से इस जीप में 9 एयरबैग्स लगाए है जिनमें डुअल फ्रंट, साइड चेस्ट और साइड हेड सुरक्षा एयरबैग के साथ ड्राइवर के घुटनों के लिए स्टैंडर्ड मॉडल में एयरबैग्स उपलब्ध होंगे। सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन सपोर्ट है।
आपको मालूम हो कि क्रैश टेस्ट के दौरान इस कार के सारे दरवाजे बंद रहे और कार के स्टीयरिंग से लेकर पैडल तक सबस कंट्रोल में थे। इसीलिए माना जा रहा है कि कभी भी कोई अनहोनी होने पर कार इसमें बैठने वालों के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगी।