scriptइन बातों का ध्यान नहीं रखने पर कार का माइलेज हो सकता है कम, जानिए डिटेल्स | Ignoring these things can make your car milegae low, check details | Patrika News
कार

इन बातों का ध्यान नहीं रखने पर कार का माइलेज हो सकता है कम, जानिए डिटेल्स

Low Mileage In Car: हर कोई चाहता है कि उसकी कार का माइलेज अच्छा हो। पर कई बार न चाहते हुए भी कार का माइलेज कम हो जाता है। ऐसा कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान न रखने पर होता है। कौनसी हैं वो बातें? आइए जानते हैं।

Feb 24, 2023 / 12:26 pm

Tanay Mishra

low_mileage.jpg

Low Mileage

कोई भी व्यक्ति जब कार खरीदता है तब उसकी यह इच्छा ज़रूर होती है कि उसका माइलेज अच्छा हो। हर कार का एक तय माइलेज होता है, पर कुछ टिप्स को फॉलो करके इसमें सुधार भी किया जा सकता है। पर कई बार समय के साथ या लापरवाही की वजह से कार का माइलेज कम भी हो जाता है। इससे पेट्रोल-डीज़ल पर खर्चा तो बढ़ता है ही, साथ ही कार की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। कुछ बातों का ध्यान न रखने पर कार का माइलेज कम हो सकता है।

इन बातों का ध्यान नहीं रखने पर कार का माइलेज हो सकता है कम

कार से जुडी कुछ कुछ बातों का ध्यान नहीं रखने पर कार का माइलेज कम हो सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन बातों पर।

1. सस्ती क्वालिटी के फ्यूल का इस्तेमाल

करने पर कार में हमेशा अच्छी क्वालिटी के फ्यूल का ही इस्तेमाल करना चाहिए। पर कुछ लोग कई बार पैसे बचाने के चक्कर में सस्ती क्वालिटी के फ्यूल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से कार के माइलेज पर असर पड़ता है और कार का माइलेज कम होता है।

low_quality_fuel.jpg


यह भी पढ़ें

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा है लग्ज़री गाड़ियों के शौकीन, देखें उनका कार कलेक्शन

2. ओवरस्पीडिंग


ओवरस्पीडिंग यानि की कार को ज़रूरत से ज़्यादा स्पीड से चलाना। कार को ज़रूरत से ज़्यादा स्पीड से चलाने से भी कार के माइलेज पर असर पड़ता है। इसकी वजह है ओवरस्पीडिंग से कार के फ्यूल की ज़्यादा खपत। इससे कार का माइलेज कम होता है।

3. ड्राइविंग करते समय बिना ज़रूरत के बार-बार ब्रेक्स लगाना

कई लोग ड्राइविंग करते समय बार-बार बिना ज़रूरत के ब्रेक्स का इस्तेमाल करते रहते हैं। इससे भी कार का माइलेज कम होता है।

4. कार केयर पर ध्यान नहीं देना

कार की केयर करने से कार का माइलेज सही बना रहता है। इसमें टाइम टू टाइम सर्विसिंग भी शामिल है। पर कई लोग अपनी कार केयर पर ध्यान नहीं देते। इससे कार के इंजन और दूसरे ज़रूरी पार्ट्स की कंडीशन पर असर पड़ता है और साथ ही कार का माइलेज भी कम होता है।

यह भी पढ़ें

Google और Mercedes ने की पार्टनरशिप, गाड़ियों में मिलेगी शानदार टेक्नोलॉजी, जानिए डिटेल्स

Hindi News / Automobile / Car / इन बातों का ध्यान नहीं रखने पर कार का माइलेज हो सकता है कम, जानिए डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो