Hyundai की इस iconic कार ने पूरे किये 20 साल, कंपनी ने लॉन्च किया स्पेशल एडिशन, कीमत मात्र…
नई दिल्ली:Hyundai Verna लोगों के लिए स्वैग और रूतबे की बात मानी जाती रही है। आज की यंग जनरेशन को भी ये कार खूब लुभाती लेकिन आपको बता दें कि verna 20 साल पुरानी हो चुकी है । जी हां hyundai अपनी इस आईकॉनिक कार की 20वीं सालगिरह मना रही है। कम्पनी ने इस मौके पर इस कार का एनीवर्सिरी एडीशन लॉन्च किया है। चलिए आपको बताते हैं इस स्पेशल कार की कुछ खास बातें-
बदल जाएगा रेसिंग कारों का लुक, कुछ इस तरह का होगा डिजाइन ऐनिवर्सरी एडिशन मॉडल SX(O) वेरियंट पर बेस्ड है और यह मैन्युअल व आॅटोमैटिक, दोनों में अवेलेबल है।ह्यूंवरना एनिवर्सरी एडिशन के एडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्पोर्ट ऑल-ब्लैक इंटीरियर, AC वेंट्स के आस-पास ब्लू कलर एक्सेंट्स, फ्रंट सीट वेंटीलेशन और पीछे की तरफ एनिवर्सरी एडिशन की बैजींग मिलती है।
बंपर ऑफर: इन सिडान कारों पर मिल रहा है 1.5 लाख का डिस्काउंट, Honda city से लेकर vento तक का है ऑप्शनस्पेसीफिकेशन- वरना एनिवर्सरी एडिशन में मैकेनिकली कोई बदालाव नहीं किया गया है। इसमें वही 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन 123 बीएचपी और 151 न्यूटन मीटर का टॉर्क तथा डीजल इंजन 128 बीएचपी का पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।