मात्र 5 लाख के खर्च में इनोवा बन गई मर्सिडीज, मिलेगा 5 स्टार होटेल वाला कंफर्ट
आपको मालूम हो कि ये प्री-बुकिंग 20 मई तक चलने वाली है और 21 मई को ऑफिशियली इस कार को लॉन्च कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि ये कार भारत में बिक्री के कई रिकॉर्ड बना सकती है।
हुंडई ने वेन्यू को भारत में अपनी सबसे छोटी एसयूवी के रूप में पेश किया है।वेन्यू भारतीय बाजार में चार वैरिएंट व तीन इंजन विकल्प 2 पेट्रोल व 1 डीजल के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। तीन इंजन विकल्प में 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर डीजल व 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है।
5 लाख वाली कार 1 लाख में मिलती है महिंद्रा के इस शोरूम में, EMI का भी है ऑप्शन
आपको बता दें वेन्यू में पहली बार ब्लूइंक टेक्नोलॉजी का प्योग किया जाएगा। और इस कार में 33 हाई टेक फीचर्स होंगे।
इन कारों से होगा मुकाबला- भारतीय बाजार में venue का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ( Maruti Brezza ), फोर्ड ईकोस्पोर्ट ( Ford Eco Sport) और महिंद्रा XUV300 ( mahindra xuv300) जैसी कारों से होगा।