कार

साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट: Hyundai की कारों पर मिल रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट, जल्दी करें

हुंडई एलि‍ट आई20, हुंडई ईऑन, हुंडई एलेंट्रा, हुंडई टकसन, हुंडई वरना, हुंडई एक्‍ससेंट, हुंडई ग्रैंड आई10 जैसी कारों पर लाखों रुपये तक का डि‍स्‍काउंट दे रही है।

Jul 28, 2018 / 02:34 pm

Sajan Chauhan

साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट: Hyundai की कारों पर मिल रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट, जल्दी करें

अगर आप हुंडई की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपके पास कोई और नहीं हो सकता है। जी हां इस समय हुंडई की कारों पर लाखों रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फिलहाल हुंडई ने अपनी बेहतरीन कार हुंडई ग्रैंड आई10 की कीमत में इजाफा किया है जो कि अगस्त से लागू होंगी। आइए जानते हैं किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

हुंडई एलि‍ट आई20 (Hyundai Elite i20)
हुंडई एलि‍ट आई20 की खरीद पर 20 हजार रुपये तक का एक्‍सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

हुंडई ईऑन (Hyundai Eon)
हुंडई ईऑन की खरीद पर 35,000 रुपये का नकद डि‍स्‍काउंट दिया जा रहा है और कंपनी की तरफ से 60 हजार रुपये तक के अलग से फायदे दिए जा रहे हैं।

हुंडई एलेंट्रा (Hyundai Elantra)
हुंडई एलेंट्रा के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट की खरीद पर 30,000 रुपये का एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है। यह बोनस पेट्रोल और डीजल दोनों पर मि‍ल रहा है। इसी के साथ इस कार पर फ्री इंश्‍योरेंस भी दिया जा रहा है।

हुंडई टकसन (Hyundai Tucson)
इस कार में 1999 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 152.88 बीएचपी की पावर और 192 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 12.95 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 22.55 लाख रुपये है। हुंडई टकसन के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 30 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसी के साथ इस कार पर फ्री इंश्‍योरेंस भी दिया जा रहा है।

हुंडई वरना (Hyundai Verna)
हुंडई वरना की खरीद पर 20,000 रुपये का एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

हुंडई एक्‍ससेंट (Hyundai Xcent)
हुंडई एक्‍ससेंट की खरीद पर 90 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10)
हुंडई ग्रैंड आई10 का बेस मॉडल सिर्फ 4.34 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसी के साथ पेट्रोल वेरि‍एंट पर 80,000 रुपये और डीजल वेरिएंट पर 90,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। इसी के साथ कंपनी 40,000 हजार रुपये का नकद डि‍स्‍काउंट और 35,000 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस दे रही है।

Hindi News / Automobile / Car / साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट: Hyundai की कारों पर मिल रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट, जल्दी करें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.