फरवरी में बेची इतने हज़ार गाड़ियाँ….
फरवरी महीने में देश में बिकी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है। हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने आज ही फरवरी की अपनी सेल्स रिपोर्ट शेयर की है। कंपनी ने पिछले महीने देश में 47,001 गाड़ियों की सेल्स की है। वहीँ एक्सपोर्ट की बात की जाएं, तो कंपनी ने पिछले महीने 10,850 गाड़ियों को एक्सपोर्ट किया है। कुल मिलकर कंपनी ने पिछले महीने 57,851 गाड़ियों की सेल्स की।
Tata Motors ने शुरू किया पहला स्क्रैपिंग फैसिलिटी सेंटर, जानिए कैसे करेगा काम
सेल्स में हुआ इजाफा पिछले महीने हुंडई इंडिया की सेल्स पर गौर करें और पिछले साल से तुलना करें, तो इसमें भी इजाफा देखे नो मिला है। फरवरी 2022 में कंपनी ने देश में 44,050 गाड़ियों की सेल्स की थी। ऐसे में फरवरी 2023 में डोमेस्टिक सेल्स के मामले में कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर 6.7% का इजाफा देखने को मिला।
एक्सपोर्ट की बात करें, तो फरवरी 2022 में कंपनी ने 9,109 गाड़ियों को एक्सपोर्ट किया था। ऐसे में फरवरी 2023 में एक्सपोर्ट के मामले में कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर 19.1 % का इजाफा देखने को मिला।
बात अगर टोटल सेल्स की करें, तो फरवरी 2022 में हुंडई इंडिया की टोटल सेल्स 53,159 यूनिट्स की रही। ऐसे में टोटल सेल्स के मामले में कंपनी को पिछले महीने ईयर टू ईयर बेसिस पर 8.8% का इजाफा हुआ है।