कार

10 जुलाई को Hyundai EXTER होगी भारत में लॉन्च, सनरूफ से लेकर ड्यूल कैमरा जैसे हाईटेक मिलेंगे फीचर्स

Hyundai EXTER Launching in India: हुंडई ने इस बात की घोषणा कर दी है कि 10 जुलाई को इसे लॉन्च किया जाएगा और इसी समय एक्स्टर की कीमत का खुलासा भी होगा।

May 24, 2023 / 04:08 pm

Bani Kalra

 

Hyundai EXTER Launching: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया अब अपनी नई EXTER के लॉन्च की पूरी तैयारी में है। हुंडई ने इस बात की घोषणा कर दी है कि 10 जुलाई को इसे लॉन्च किया जाएगा और इसी समय EXTER की कीमत का खुलासा भी होगा। हुंडई ने आज इस बात का भी खुलासा किया है कि नई EXTER में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, डैश कैम के साथ ड्यूल कैमरे जैसे फीचर्स मिलेंगे। इससे पहले कंपनी ने यह भी बताया था कि नई एक्सटर में 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड रूप में आयेंगे। यानी अब आपको इसमें स्टाइल के साथ सेफ्टी भी पूरी मिलेगी इतना ही नहीं यह 3 पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी।



अब गाड़ियों में सेफ्टी काफी मायनें रखती है। न्यु Hyundai EXTER खूब चर्चा में है… हुंडई की यह एक माइक्रो कॉम्पैक्ट SUV है। कंपनी ने इसमें सेफ्टी फीचर्स देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। हुंडई ने घोषणा की है कि नई EXTER में 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड रूप में आयेंगे…इतना ही नहीं इसमें ABS के साथ EBD, HAC, VSM और ESC जैसे अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।




नई EXTER में न सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन आपको देखने को मिलने वाला है बल्कि इसमें स्पेस और फीचर्स की भी कोई कमी नहीं होने वाली। इतना ही नहीं यह 3 पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी। हाल ही में हुंडई ने इसकी तस्वीर शेयर की है, जिसमें इसके फ्रंट लुक के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। साथ ही यह कितने वेरिएंट में आएगी, इसकी की जानकारी सामने आ चुकी है। अभी तक जितनी भी डिटेल्स नई EXTER को लेकर आई हैं….उसके हिसाब से तो यह कहा जा सकता है कि यह Tata Punch पर भारी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें

नई Royal Enfield Himalayan 450 भारत में जल्द होगी लॉन्च



Hindi News / Automobile / Car / 10 जुलाई को Hyundai EXTER होगी भारत में लॉन्च, सनरूफ से लेकर ड्यूल कैमरा जैसे हाईटेक मिलेंगे फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.