scriptअगले साल नए अवतार में आएगी Hyundai Creta , इस खास टेक्नोलॉजी से होगी लैस | Hyundai Creta second generation will launch in 2020 | Patrika News
कार

अगले साल नए अवतार में आएगी Hyundai Creta , इस खास टेक्नोलॉजी से होगी लैस

पिछले कई सालों से क्रेटा कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV है।अगले साल इस कार का सेकेंड जनरेशन आने वाला है जिसकी पहली झलक ऑटो शो में दिखेगी।

Jun 19, 2019 / 02:14 pm

Pragati Bajpai

creta

अगले साल नए अवतार में आएगी Hyundai Creta , इस खास टेक्नोलॉजी से होगी लैस

नई दिल्ली: Hyundai ने हाल ही में चीन में Creta का सेकेंड जनरेशन लॉन्च किया है। भारत में भी इसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश करने की खबरें हैं। खास बात ये है कि ये कार कंपनी की दूसरी कनेक्टेड एसयूवी होगी। नई क्रेटा ( Hyundai Creta ) ई-सिम टेक्नोलॉजी से लैस होगी। आपको मालूम हो इसी साल लॉन्च हुई hyundai venue भी इस टेक्नोलॉजी से लैस है जिसकी वजह से मार्केट में इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

बारिश आने से पहले ठीक करा लें वाइपर्स नहीं तो हो सकता है एक्सीडेंट

इन खूबियों से लैस होगी सेकेंड जनरेशन Hyundai Creta-

सेकेंड जनरेशन Hyundai Creta को हुंडई bs6 नॉर्म्स के मुताबिक बनाएगी। इसके अलावा नई क्रेटा की डिजाइन में भी काफी अपग्रेड्स किए जाएंगे । खबरों की मानें तो भारत में इस कार का 7 सीटर वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है। यानि ये चीन में लॉन्च हुई कार से काफी लंबा होगी।

मौजूदा समय में यह कार XUV 500 से सस्ती है। जबकि 7 सीटर वर्जन आने के बाद इसकी कीमत पर भी असर पड़ेगा। जिससे यह कार XUV500 की कैटगरी में शामिल हो जाएगी।

240 किमी की स्पीड से चलने वाली ये बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत honda city से भी ज्यादा

नई क्रेटा में कई नए फीचर्स मौजूद होंगे जिनमें से कई Kia Seltos में दिये जे सकते हैं जो इसी साल लॉन्च होने वाली है।

क्रेटा में सेल्टॉस में इस्तेमाल किया जाने वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

Hindi News / Automobile / Car / अगले साल नए अवतार में आएगी Hyundai Creta , इस खास टेक्नोलॉजी से होगी लैस

ट्रेंडिंग वीडियो