हुआवेई यूरोप के मुख्य विपणन अधिकारी एंड्रयू गारिहे ने कहा, “हमारा स्मार्टफोन चीजों की पहचानन उत्कृष्टता के साथ कर सकने में सक्षम है। हम यह देखना चाहते थे कि थोड़े से वक्त में ही क्या हम इसे कार चलाना सिखा सकते हैं और इसकी एआई क्षमता क्या चीजों से देख सकती है और क्या इसे उनसे टक्कर रोकना सिखाया जा सकता है।”
द इनक्विरर डॉट नेट पर शुक्रवार को प्रकाशित रपट के मुताबिक, हुआवेई का ‘रोड रीडर’ परियोजना चीजों की पहचान प्रणाली को विकसित करने तथा कारों का संचालन एआई सक्षम डिवाइस से करने के लिए है। परीक्षण के दौरान स्मार्टफोन से चलाई जा रही कार ने सड़क के बीच बैठे असली कुत्ते को टक्कर नहीं मारी और बगल से बच कर निकल गई।
‘मेट 10 प्रो’ का कैमरा एप खाद्य पदार्थ, जानवर, दृश्यों और अन्य के बीच अंतर कर सकता है। हुआवेई अपनी ‘रोड रीडर’ परियोजना का स्पेन के बार्सिलोना में होनेवाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में प्रदर्शन करेगी, जिसका आयोजन 26-27 फरवरी को किया जाएगा।
ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी हुई है। इसी के तहत कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी
लग्जरी कार फैंटम के 8th जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है। यह कार दो वेरिएंट में आई है। इसके स्टैंडर्ड व्हीलबेस वैरिएंट की कीमत 9.50 करोड़ रुपए है, वहीं फैंटम एक्सटेंडेड व्हीलबेस की कीमत 11.35 करोड़ रुपए है। इसकी कीमत में चार साल का सर्विस पैकेज और रीजनल वारंटी भी शामिल है।