scriptबारिश आने से पहले ठीक करा लें वाइपर्स नहीं तो हो सकता है एक्सीडेंट | how to take care of car wiper in rainy season | Patrika News
कार

बारिश आने से पहले ठीक करा लें वाइपर्स नहीं तो हो सकता है एक्सीडेंट

बारिश के मौसम में ड्राइविंग के दौरान वाइपर सबसे ज्यादा काम आता है लेकिन अगर ये वाइपर ठीक न हो तो ये बड़ा नुकसान भी कर सकता है।

Jun 19, 2019 / 01:15 pm

Pragati Bajpai

car care

बारिश आने से पहले ठीक करा लें वाइपर्स नहीं तो हो सकता है एक्सीडेंट

नई दिल्ली: बारिश के मौसम में कार चलाने वालों की सबसे बड़ी मुसीबत होती है विंडशील्ड ( windshield ) का धुंधला होना। कई बार वाइपर्स खराब होने की वजह से न सिर्फ बारिश में देखना मुश्किल हो जाता है बल्कि वाइपर ठीक न हो तो विंडशील्ड भी खराब हो सकती है। वाइपर कार की उन चीजों में शामिल हैं जिस पर सबसे कम ध्यान दिया जाता है। जबकि यह बड़ा नुकसान कर सकते हैं। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनसे आप न सिर्फ अपनी कार के वाइपर्स का ध्यान रख सकते हैं बल्कि बारिश के मौसम में कार का भी ध्यान ( car care rainy season ) रख पाएंगे-

Hindi News / Automobile / Car / बारिश आने से पहले ठीक करा लें वाइपर्स नहीं तो हो सकता है एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग वीडियो