scriptकार वाइपर का रखें ध्यान, फॉलो करें ये आसान टिप्स | How to take care of car viper, follow these easy tips | Patrika News
कार

कार वाइपर का रखें ध्यान, फॉलो करें ये आसान टिप्स

Car Viper Care Tips: कार कई अहम पार्ट्स से मिलकर बनी होती है। हर पार्ट का सही से काम करते रहना ज़रूरी है। इन्हीं में कार वाइपर भी एक अहम पार्ट है और इसका ध्यान रखना ज़रूरी है। कार वाइपर का ध्यान रखने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जा सकता है।

Feb 22, 2023 / 02:00 pm

Tanay Mishra

car_viper_repairing.jpg

Car viper

कार एक मशीन होती है। जिस तरह एक मशीन कई पार्ट्स से मिलकर बनी होती है, ठीक उसी तरह एक कार भी कई पार्ट्स से मिलकर बनी होती है। हर पार्ट का अलग-अलग काम होता है और सभी की सही कंडीशन बनाए रखना ज़रूरी है। इससे पूरी कार की कंडीशन सही बनी रहती है। कार में कई पार्ट्स होते हैं, जिनमें वाइपर भी एक अहम पार्ट है। वाइपर कार की विंडशील्ड पर लगा होता है। ज़्यादातर गाड़ियों में सिर्फ फ्रंट विंडशील्ड पर ही वाइपर मिलता है, पर कुछ गाड़ियों में आजकल रियर विंडशील्ड पर भी वाइपर मिलता है। कार के वाइपर की कंडीशन और वर्किंग प्रोसेस सही बनाए रखने के लिए इसकी सही केयर ज़रूरी है। इसके लिए कुछ आसान बातों का ध्यान रखा जा सकता है।

फॉलो करें ये आसान टिप्स

कार के वाइपर की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन आसान टिप्स पर।

1. साफ-सफाई का रखें ध्यान

कार के वाइपर की साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा नहीं करने से कई बार वाइपर पर गंदगी की परत जम जाती है और यह सही से काम नहीं करता। ऐसे में कार के वाइपर को टाइम टू टाइम साफ़ करते रहना चाहिए और इस पर गंदगी की परत नहीं जमने देनी चाहिए।

car_viper.jpg


यह भी पढ़ें

भूलकर भी न करें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़ी ये गलतियाँ, लग सकती है आग

2. सही टाइम पर करें ब्लेड चेंज

कार के वाइपर में ब्लेड लगी होती है। इस ब्लेड की एक तय लाइफ होती है और इसके बाद यह खराब हो जाती है। इससे कार का वाइपर सही से काम करना बंद कर देता है। ऐसे में ज़रूरी है कि सही समय पर कार के वाइपर की ब्लेड को चेंज कर लिया जाएं। यह काम मैकेनिक से तो करवाया जा सकता है ही, इसके साथ ही घर पर भी आसानी से किया जा सकता है।

3. ज़्यादा प्रेशर न डालें

कार के वाइपर पर कभी भी ज़्यादा प्रेशर नहीं डालना चाहिए। इससे इनके टूटने की रिस्क रहती है।

4. धूप में न करें पार्क

कार को धूप में पार्क करने से बचना चाहिए। इससे कार के दूसरे पार्ट्स के साथ ही वाइपर पर भी बुरा असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में ऑनलाइन व्हीकल ट्रांसफर करना हुआ आसान, जानिए आसान स्टेप्स

Hindi News / Automobile / Car / कार वाइपर का रखें ध्यान, फॉलो करें ये आसान टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो