scriptकार की सफाई में नहीं खर्च होगा एक पैसा, घर में मौजूद इन चीजोँ से चमकाएं कार | how to clean car with these cheap kitchen and home things | Patrika News
कार

कार की सफाई में नहीं खर्च होगा एक पैसा, घर में मौजूद इन चीजोँ से चमकाएं कार

कार की सफाई के लिए महंगे प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि घर में पड़े सामान से भी आप अपनी कार को सही चमका सकते हैं।

Jul 23, 2019 / 04:18 pm

Pragati Bajpai

car washing

नई दिल्ली: कार मालिकों के लिए उनकी कार से ज्यादा जरुरी कुछ नहीं होता है। इसीलिए वो इसकी साफ सफाई का भी बेहद ख्याल रखते हैं और इसके लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में जिनसे आपकी कार एकदम नई हो जाएगी लेकिन इसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा क्योंकि ये सारे सामान आपके घर में ही मौजूद है।

डैशबोर्ड की सफाई –

डैशबोर्ड की सफाई के लिए किचन में उपयोग किया जाने वाला ऑइल परफेक्ट है। डैशबोर्ड के लिए ऑलिव ऑइल सबसे बढ़िया होता है लेकिन असल में कोई भी तेल काम कर सकता है। थोड़ा-सा तेल इसकी ऐसी सफाई कर सकता है जो नई कार में दिखती है। अगर आप तेल नहीं इस्तेमाल करना चाहते तो पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

हेयर कंडीशनर और बेबी वाइप्स-
कार को वॉश करने के लिए “लेनोलिन’ वाले हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करें । ये हेयर कंडीशनर पॉलिश का काम करेगा। इससे कार की चमक बढ़ जाएगी।

कॉलिन से साफ करें लाइट्स-

कार की लाइट्स साफ करने के लिए “कॉलिन’ जैसे विंडो क्लीनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

वाइपर ब्लेड्स अगर गंदे हैं तो विंडशील्ड को साफ करने के लिए एक कप पानी में चौथाई हिस्सा अमोनिया का मिलाइए। सॉफ्ट कपड़ा भिगोकर ब्लेड्स साफ करें। इसके बाद सूखे कपड़े से साफ कर दें। इसके अलावा बेबी वाइप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा घोल करेगा कमाल –

चार लीटर के जग के एक-चौथाई हिस्से को बेकिंग सोडे से भर दीजिए। एक चौथाई कप डिशवॉशिंग लिक्विड इसमें मिलाइए और जग को ऊपर तक पानी से भर दीजिए। अच्छी तरह इस घोल को हिलाकर स्टोर कर लीजिए। अब जब भी कार धोएं तो दस लीटर गर्म पानी में इस घोल का एक कप मिला लें।

Hindi News / Automobile / Car / कार की सफाई में नहीं खर्च होगा एक पैसा, घर में मौजूद इन चीजोँ से चमकाएं कार

ट्रेंडिंग वीडियो