इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में पहले जैसा 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 88 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा और 1498 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 98.6 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा।
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में 3.5 इंच की स्क्रीन, अपडेटेड हैडलैम्प्स, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर डिफॉगर, 4 स्पीकर आॅडियो सिस्टम, पावर एडजेस्टेबल विंग मिरर्स, एबीएस, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, एलईडी टेल लैंप्स, ईबीडी, 15 इंच स्टील व्हील, रियर पार्किंग सेंसर्स और 4 स्पीकर आॅडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई होंडा जैज रेड पेंट शेड और सिल्वर जैज जैसे 5 अलग-अलग कलर्स में आएगी।
बाजार में इस कार का मुकाबला हुंडई आई20 (Hyundai i20) और मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) जैसी कारों से हो सकता है। कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.35 से 9.29 लाख रुपये तक है। अब देखते हैं कि होंडा जैज के नए वेरिएंट को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।