किफायती इंजन:
Honda Amaze जब आई थी तब इसे पेट्रोल और डीजल इंजन में लाया गया तह, मौजूदा समय में यह 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गये हैं, आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें चुन सकते हैं। होंडा ने अप्रैल 2013 और मार्च 2018 के बीच फर्स्ट जनरेशन अमेज की 2.6 लाख यूनिट्स की सेल की। कंपनी ने मई 2018 में 2nd जनरेशन अमेज की 2.7 लाख यूनिट्स की सेल की है।
महंगी हुई कार:
होंडा ने भारत में एक अप्रैल से Amaze की कीमतों में इजाफा कर दिया है। Honda Amaze के अलग-अलग ट्रिम्स के आधार कीमत रखी है। Amaze की कीमत अब 12,000 रुपए तक महंगी हो गई हैं। कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में आज भी होंडा अमेज का कोई जवाब नहीं है। यह फैमिली के लिए बेस्ट कार साबित हो सकती है जोकि अपने भरोसेमंद इंजन के साथ आती है।