चमचमाती कार की चमक बनाए रखने के लिए आसान टिप्स
चमचमाती कार की चमक बनाए रखने के लिए ऐसी आसान टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करके अपनी कार के रंग और चमक को सालों-साल बनाए रखा जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन आसान टिप्स पर।
1. कार वॉश के लिए करें सही साबुन/डिटर्जेंट का इस्तेमाल
कार को वॉश करते समय हमेशा सही साबुन/डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। कार वॉश के लिए अलग साबुन/डिटर्जेंट आते हैं। इनका इस्तेमाल करने से कार की चमक लंबे समय तक बनी रहती है।
सर्दियों में इलेक्ट्रिक कार ड्राइव करते समय फॉलो करें ये आसान टिप्स, नहीं होगी परेशानी
2. कार साफ करने वाले डस्टर/कपड़े को रखे साफ
कार साफ करते समय उसके डस्टर/कपड़े को साफ रखना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यह सफाई के समय ज़मीन पर न गिरे।
3. धूप में न धोएं कार को
कार को धूप में धोने से बचना चाहिए। कार को धूप में धोने से इसके धूप में सूखने की वजह से इसका पेंट हल्का पड़ सकता है। ऐसे में कार को कभी भी धूप में नहीं धोना चाहिए।
4. धोने के बाद कार को सही से सुखाएं
कार को धोने के बाद हमेशा इसे सही से सूखने देना चाहिए। इससे कार की चमक बनी रहती है।