scriptचमचमाती कार की चमक बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स, लंबे समय तक लगेगी नई जैसी | Follow these easy tips to keep your car shining | Patrika News
कार

चमचमाती कार की चमक बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स, लंबे समय तक लगेगी नई जैसी

सभी लोग चाहते हैं कि उनकी कार की चमक हमेशा बनी रहे। पर कई बार लापरवाही के चलते ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं जिनसे कार बेरंग हो जाती है। पर कुछ आसान टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करके कार की चमक को बनाए रखा जा सकता है।

Dec 28, 2022 / 06:06 pm

Tanay Mishra

car_shining.jpg

Car cleaning

कोई भी व्यक्ति जब नई कार खरीदता है तब उसकी चमक देखते ही बनती है। साथ ही उसका रंग भी बेहतरीन लगता है। पर समय के साथ और लापरवाही के चलते कई बार नई कार की चमक कुछ महीनें बाद ही फीकी पड़ने लगती है। साथ ही इसका रंग बी बेरंग होने लगता है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी कार लंबे समय तक नई जैसी बनी रहे। पर कई बार लापरवाही के चलते कार की सही केयर नहीं कर पाता। पर कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके कार की चमक को लंबे समय तक बनाए रखा जा सकता है।


चमचमाती कार की चमक बनाए रखने के लिए आसान टिप्स

चमचमाती कार की चमक बनाए रखने के लिए ऐसी आसान टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करके अपनी कार के रंग और चमक को सालों-साल बनाए रखा जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन आसान टिप्स पर।

1. कार वॉश के लिए करें सही साबुन/डिटर्जेंट का इस्तेमाल

कार को वॉश करते समय हमेशा सही साबुन/डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। कार वॉश के लिए अलग साबुन/डिटर्जेंट आते हैं। इनका इस्तेमाल करने से कार की चमक लंबे समय तक बनी रहती है।

car_cleaning.jpg


यह भी पढ़ें

सर्दियों में इलेक्ट्रिक कार ड्राइव करते समय फॉलो करें ये आसान टिप्स, नहीं होगी परेशानी

2. कार साफ करने वाले डस्टर/कपड़े को रखे साफ

कार साफ करते समय उसके डस्टर/कपड़े को साफ रखना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यह सफाई के समय ज़मीन पर न गिरे।

3. धूप में न धोएं कार को

कार को धूप में धोने से बचना चाहिए। कार को धूप में धोने से इसके धूप में सूखने की वजह से इसका पेंट हल्का पड़ सकता है। ऐसे में कार को कभी भी धूप में नहीं धोना चाहिए।

4. धोने के बाद कार को सही से सुखाएं

कार को धोने के बाद हमेशा इसे सही से सूखने देना चाहिए। इससे कार की चमक बनी रहती है।

यह भी पढ़ें

कार में मिलती है कई तरह की सनरूफ, जानिए किस वर्ज़न में है क्या खास

Hindi News / Automobile / Car / चमचमाती कार की चमक बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स, लंबे समय तक लगेगी नई जैसी

ट्रेंडिंग वीडियो