यह भी पढ़ें: दिवाली से ठीक पहले मारुति लॉन्च करेगी ये 3 नई कारें! एक तो होगी बेहद प्रीमियम, जानिए
अब तक हम CNG कारों में एक बड़े सिलिंडर को ही देखते हुए आये हैं, जिसकी वजह से कार के Boot में स्पेस एक दम खत्म हो जाता था, ऐसे में सामान रखने रखने की बिलकुल भी जगह नहीं मिलती थी। लेकिन इस बार टाटा ने स्मार्ट तरीके से इस समस्या का हल निकाल लिया। Altroz CNG में 2 CNG सिलिंडर के ऊपर ट्रे लगाईं गई है जिससे आपको स्पेस तो पूरा मिला ही साथ ही सिलिंडर भी दिखाई नही दिए।
Altroz CNG अपने सेगमेंट की पहली कार है जो सिंगल एडवांस्ड ईसीयू (इंजन कंट्रोल यूनिट) और डायरेक्ट स्टेट CNG के साथ आती है। इसमें तेजी से फ्यूल भरना, फ्यूल और मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर के बीच ऑटो स्विच है। फ्यूल भरने के दौरान माइक्रो स्विच के जरिए इंजन को बंद किया जा सकता है। यह मॉडल अपने सेगमेंट में पहली लीकेज डिटेक्शन तकनीक के साथ आता है जो गैस रिसाव की स्थिति में पेट्रोल पर स्विच करना सुनिश्चित करता है।
Altroz CNG के जरिये कंपनी सीधा मारुति सुजुकी को टक्कर देगी। इसमें 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा लेकिन पावर और टॉर्क में मामूली गिरावट मिलेगी। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा। कार के डिजाइन से लेकर केबिन तक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस कार का मुकाबला बलेनो CNG से होगा जोकि इस समय काफी किफायती कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी है।