scriptपहली बार दो CNG सिलिंडर के साथ लॉन्च होंगी ये नई कार, मिल चुकी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानिए | First time Tata Altroz launch with 2 CNG cylinder and 5 star safety rating | Patrika News
कार

पहली बार दो CNG सिलिंडर के साथ लॉन्च होंगी ये नई कार, मिल चुकी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानिए

Tata Altroz CNG इस साल के अंत में शोरूम में आएगी। यह पहली बार था जब किसी कार कंपनी ने डबल सिलिंडर के साथ कार पेश की है। Altroz CNG में 2 CNG सिलिंडर के ऊपर ट्रे लगाईं गई है जिससे आपको स्पेस तो पूरा मिला ही साथ ही सिलिंडर भी दिखाई नही दिए। आइये जानते हैं इस कार के बारे में…

Jan 27, 2023 / 03:52 pm

Bani Kalra

tata_altroz_cng.jpg

Tata CNG Cars

 

Tata Altroz CNG: हाल ही में संपन्न हुए ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी दो अपकमिंग CNG मॉडल्स Altroz CNG और Punch CNG को शोकेस किया था। यह पहली बार था जब किसी कार कंपनी ने डबल सिलिंडर वाली कारें पेश की थी, दरअसल कंपनी ने यह इसलिए किया ताकि Boot में स्पेस की दिक्कत न हो और स्पेस पूरा मिले। फिट किए गए प्रत्येक सिलेंडर की क्षमता 30 लीटर है। ये डुअल सिलेंडर सेटअप वाकई दिलचस्प है, इससे पहले कभी भी किसी कार में ऐसा सेटअप देखने को नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Altroz CNG इस साल के अंत में शोरूम में आएगी।

यह भी पढ़ें: दिवाली से ठीक पहले मारुति लॉन्च करेगी ये 3 नई कारें! एक तो होगी बेहद प्रीमियम, जानिए

 

अब तक हम CNG कारों में एक बड़े सिलिंडर को ही देखते हुए आये हैं, जिसकी वजह से कार के Boot में स्पेस एक दम खत्म हो जाता था, ऐसे में सामान रखने रखने की बिलकुल भी जगह नहीं मिलती थी। लेकिन इस बार टाटा ने स्मार्ट तरीके से इस समस्या का हल निकाल लिया। Altroz CNG में 2 CNG सिलिंडर के ऊपर ट्रे लगाईं गई है जिससे आपको स्पेस तो पूरा मिला ही साथ ही सिलिंडर भी दिखाई नही दिए।

Altroz CNG अपने सेगमेंट की पहली कार है जो सिंगल एडवांस्ड ईसीयू (इंजन कंट्रोल यूनिट) और डायरेक्ट स्टेट CNG के साथ आती है। इसमें तेजी से फ्यूल भरना, फ्यूल और मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर के बीच ऑटो स्विच है। फ्यूल भरने के दौरान माइक्रो स्विच के जरिए इंजन को बंद किया जा सकता है। यह मॉडल अपने सेगमेंट में पहली लीकेज डिटेक्शन तकनीक के साथ आता है जो गैस रिसाव की स्थिति में पेट्रोल पर स्विच करना सुनिश्चित करता है।

Altroz CNG के जरिये कंपनी सीधा मारुति सुजुकी को टक्कर देगी। इसमें 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा लेकिन पावर और टॉर्क में मामूली गिरावट मिलेगी। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा। कार के डिजाइन से लेकर केबिन तक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस कार का मुकाबला बलेनो CNG से होगा जोकि इस समय काफी किफायती कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी है।

Hindi News / Automobile / Car / पहली बार दो CNG सिलिंडर के साथ लॉन्च होंगी ये नई कार, मिल चुकी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो