scriptहवा चेक करने से लेकर ड्राइवर की जान बचाने तक की ताकत रखता है ये 392 रू का डिवाइस | every car should have this pressure checker digi device | Patrika News
कार

हवा चेक करने से लेकर ड्राइवर की जान बचाने तक की ताकत रखता है ये 392 रू का डिवाइस

हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर कार में होनी चाहिए. डिजीटल प्रेशर गेज नाम की ये डिवाइस एक नहीं पूरे पांच

Jun 15, 2018 / 01:03 pm

Pragati Bajpai

digi pressure

प्रेशर चेक करने से लेकर ड्राइवर की जान बचाने तक की ताकत रखता है ये 392 रू का डिवाइस

नई दिल्ली: आजकल मार्केट में ऐसी ऐसी कार एक्सेसरीज आ गई है कि चंद रूपयों में आपकी रेग्युलर बजट कार लग्जरी कार में बदल जाती है। आज भी हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर कार में होनी चाहिए क्योंकि ये डिवाइस किसी भी ड्राइवर के लिए बड़े काम की है। डिजीटल प्रेशर गेज नाम की ये डिवाइस एक नहीं पूरे पांच काम करती है। अब आप सोच रहे होंगे कि फिर तो ये पक्का काफी महंगी होगी। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से मिलने वाली ये डिवाइस महज 392 रू की है।
ये भी पढ़ें- पुरानी गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, क्योंकि कोई नहीं बताएगा ये बातें

इस डिवाइस का प्राइस अमेजन पर वैसे तो 1700 रू है लेकिन डिस्काउंट के बाद ये आपको 392 रू की मिल जाएगी। चलिए हमने इस डिवाइस की कीमत भी बता दी अब आपको बताते हैं वो बातें जिनकी वजह से हम इसे हर गाड़ी की जरूरत बता रहे हैं।

Hindi News / Automobile / Car / हवा चेक करने से लेकर ड्राइवर की जान बचाने तक की ताकत रखता है ये 392 रू का डिवाइस

ट्रेंडिंग वीडियो